Rajim News: सनकी कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बीच बाजार कार के बोनट पर युवक को बैठाकर किया ये कांड, वीडियो हुआ वायरल
Rajim News: सनकी कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बीच बाजार कार के बोनट पर युवक को बैठाकर किया ये कांड, वीडियो हुआ वायरल
Car Hit A Bike
नीरज कुमार शर्मा, राजिम:
Car Hit A Bike एक कार चालक ने 2 बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी व भागने लगा। गुस्साये लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की और इस दौरान एक युवक कार की बोनट में बैठ गया जिसे लापरवाह कार चालक ने 2 किमी तक ऐसे ही भगाया, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। पूरी घटना राजिम थानाक्षेत्र की है।
बाइक को मारी टक्कर
बता दें कि एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद गुस्साए युवक कार का पीछे करने लगे। कार सवार तेजी से भागते हुए राजिम में पकड़ाया, जिसके बाद युवकों ने कार सवार की जमकर धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार नवापारा के बस स्टैण्ड के एक क्वीड कार सीजी 12 एएन 7468 बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक ऋत्विक धनगर वहां से भागने लगा।
Car Hit A Bike इससे गुस्साएं कुछ युवको ने कार का पीछा किया। कार तेजी से बढ़ते हुए रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार दंपत्ति को भी ठोकर मार दी। हालांकि इससे दंपत्ति को मामूली चोट आई है। यहां पर भी युवक कार चालक पर आक्रोशित हो गए। लेकिन कार चालक वहां से भाग निकला। युवक उसका पीछा करते हुए राजिम के एचपी पेट्रोल पंप के पास रोककर कार चालक ऋत्विक धनगर की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट हैं।

Facebook



