CRPF Truck Accident : सीआरपीएफ जवानों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 3 घायल, राहत एवं बचाव कार्य जारी
CRPF Truck Accident : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सीआरपीएफ जवानों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
Raipur Crime News
जगदलपुर : CRPF Truck Accident : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सीआरपीएफ जवानों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना की सुचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुँच गया है और राहत कार्य में जुट गया है। बताया जा रहा है कि, ट्रक में 20 जवान सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर यानी रविवार को सीआरपीएफ जवानों से भरा ट्रक जगदलपुर से बारसूर जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर जाते समय बास्तानार घाट पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और वाहन हाईवे किनारे पलट गया। इस हादसे में कुछ जवानों को चोटें आई है। जिन्हें किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।
इस पूरी घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने की है। उन्होंने बताया कि, जानकारी मिली है कि बास्तानार घाट पर सीआरपीएफ जवान से भरा वाहन पलट गया। इस हादसे में कुछ जवान घायल हुए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



