एकल बत्ती कनेक्शन धारक को विद्युत विभाग ने थमाया 19500 रुपए का बिल, थोड़ी छूट के देकर अधिकार बोले- इतना तो भुगतान करना ही होगा

एकल बत्ती कनेक्शन धारक को विद्युत विभाग ने थमाया 19500 रुपए का बिल! CSPDCL Issues 19000 Electricity Bill in bemetara

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 11:37 PM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 11:51 PM IST

बेमेतरा: CSPDCL Issues 19000 Electricity Bill छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश की कमान संभालते ही अपने कई वादे पूरे किए थे, जिसमें से एक बिजली बिल हाफ करने का था। प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल का फायदा ​मिल रहा है। लेकिन इस बीच बेमेतरा से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Read More: इस बार रिश्वत लेते थमा गए विधायक महोदय, विजिलेंस ने बरामद किए पैसे, PA समेत लिया हिरासत में 

CSPDCL Issues 19000 Electricity Bill दरअसल पूरा मामला बेमेतरा ग्राम भुरकी का है, जहां बिजली के बिल से मिले नोटिस से परेशान उपभोक्ता ने लोक अदालत में न्याय की गुहार लगाई है। विभाग ने एकल बत्ती कनेक्शन धारक दिव्यांग युवक को 19500 रुपए बिजली ​बकाया होने का नोटिस जारी कर दिया है।

Read More: सेना के खिलाफ ट्वीट करने वाले शख्स की बढ़ी मुश्किलें, हुई पांच साल की जेल… 

19 हजार 590 का बकाया बिल से परेशान होकर विभाग के अधिकारी को बिल नहीं पटा सकने की बात कही। वहीं बिजली के बिल में कटौती करते हुए अधिकारी ने कहा कि बाकी के बिल को पटाना ही पड़ेगा, जिसके बाद दिव्यांग ने भुगतान से मना कर दिया और कनेक्शन काट देने की बात कही।

Read More: कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल आईआईएससी बैंगलोर के कोर्ट व काउंसिल सदस्य नामित, समूचे देश के शिक्षण संस्थानों का करेंगे प्रतिनिधित्व

वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी ने 6 हजार छोड़ कर बाकी के बिल पटाने कहा। दिव्यांग ने बिल का भुगतान करने से साफ मना कर दिया कहा कि मेरे घर मे कोई हलार मिल नहीं चल रहा, जिसके बिल 19 हाजर बीस हजार रुपए का बिल आएगा।

 

Read More: 90 हजार की स्कूटी के लिए युवक ने खरीदा 1.12 करोड़ का नंबर, प्रदेश में VVIP नंबर खरीदने की लगी होड़ 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक