DA Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों को आज मिलेगा दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी? कैबिनेट बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
सरकारी कर्मचारियों को आज मिलेगा दिवाली का तोहफा, DA Increase Latest Update: Sai Cabinet will Approve Proposal to Increase Dearness Allowance Today
DA Increase Latest Update
रायपुरः DA Increase Latest Update छत्तीसगढ़ में आज CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगने की संभावना है। सभी मंत्री बुधवार की सुबह 11 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। दिवाली से पहले आयोजित कैबिनेट की इस बैठक में धान-मक्का खरीदी, राज्योत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा होने के आसार है।
Read More : Petrol Diesel Latest Price : महंगाई की एक और मार, 5 रुपए महंगा हुआ डीजल, जानिए क्या है पेट्रोल की कीमत
DA Increase Latest Update बताया जा रहा है कि सरकार धान खरीदी की तारीखों का ऐलान कर सकती है। कुछ दिन पहले ही 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने का प्रस्ताव कैबिनेट की उप समिति ने भेजा था। इसके अलावा धान खरीदी के लिए कर्ज लेने को लेकर भी कैबिनेट में फैसला हो सकता है। इसके अलावा नई उद्योग नीति, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एकसाथ करवाने और राज्योत्सव को लेकर मुहर लगने की संभावना है।
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी
बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले सरकार उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है। दरअसल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। वहीं इसस पहले एक बार कर्मचारी संगठन ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी मुलाकात कर चुके हैं। मुलाकात के दौरान ओपी चौधरी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा था कि जल्द ही कर्मचारियों के हित में फैसला लिया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकारी कर्मचारियों को इस बैठक के बाद सौगात मिल सकती है।

Facebook



