Home » Chhattisgarh » Dance of bar girls in Raipur on occasion of Chhath, Video Goes Viral
Raipur News: छठ के मौके पर रायपुर में बुलाई गई बार बालाएं, तालाब के तट पर भक्ति गीतों की जगह लगे अश्लील ठुमके, X यूजर ने पूछा क्या ये संस्कृति से खिलवाड़ नहीं?
Raipur News: राजधानी रायपुर के बिरगांव के बड़ा तालाब में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में अश्लील डांस किया गया है।
Publish Date - October 28, 2025 / 02:28 PM IST,
Updated On - October 28, 2025 / 02:28 PM IST
Raipur News/Image Credit: @JayManikpuri2 X Handle
HIGHLIGHTS
रायपुर समेत पूरे देश में आस्था के महापर्व छठ को धूमधाम से मनाया गया।
बिरगांव के बड़ा तालाब में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में अश्लील डांस किया गया है।
युवतियों के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे देश में आस्था के महापर्व छठ को धूमधाम से मनाया गया। सोमवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों और श्रद्धालुओं ने मंगलवार सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया। राजधानी रायपुर में छठ पूजा के दौरान कई अलग-अलग और बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में रायपुर के बिरगांव स्थित बड़ा तालाब में आयोजित हुआ कार्यक्रम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, बिरगांव के बड़ा तालाब में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में अश्लील डांस किया गया है। युवतियों के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है। कई लोग वीडियो को देखने के बाद कह रहे हैं कि, क्या ये संस्कृति से खिलवाड़ नहीं? हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यूजर ने पूछा – क्या ये संस्कृति से खिलवाड़ नहीं
Raipur News: एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी @RaipurDistrict के बिरगांव बड़ा तालाब में छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व पर जब भक्ति गीतों की जगह अश्लील ठुमके लगे, तो छत्तीगढ़िया लोगों का गुस्सा फूटना लाजमी था। छठ पर्व मातृत्व, संयम और आस्था का प्रतीक है मगर अफसोस, इसे भी मनोरंजन के नाम पर भौंडेपन का मंच बना दिया गया। लोगों का सवाल बिल्कुल वाजिब है “भक्ति गीतों पर नाचनिया डांस क्यों?” क्या अब भक्ति के नाम पर भी अश्लीलता का तड़का लगाना ज़रूरी हो गया है? क्या संस्कृति के नाम पर छत्तीसगढ़ में अब यह सब चलता है?
समाज को गलत दिशा में ले जा रहे ऐसे आयोजन
Raipur News: राज्य जहां लोक संस्कृति, नृत्य और गीतों की परंपरा अपनी पवित्रता के लिए जानी जाती है, वहां इस तरह के आयोजन समाज को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। आयोजकों को सोचना चाहिए कि धार्मिक आयोजन मनोरंजन का नहीं, आत्मिक शांति का अवसर होता है। छत्तीसगढ़ की मिट्टी में जो संस्कार और मर्यादा बसी है, उसे सस्ते प्रदर्शन की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता। सवाल सिर्फ बिरगांव का नहीं, यह हमारी पूरी सांस्कृतिक चेतना का है क्या हम अपनी भक्ति को बाजार की चकाचौंध में बेच देंगे?
बिरगांव के बड़ा तालाब में छठ पूजा के दौरान अश्लील डांस का मामला क्या है?
रायपुर के बिरगांव स्थित बड़ा तालाब में छठ पूजा कार्यक्रम के दौरान कुछ युवतियों द्वारा अश्लील डांस किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं और संस्कृति के साथ खिलवाड़ बताया है।
लोगों ने अश्लील डांस को लेकर कैसी प्रतिक्रिया दी है?
सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने कहा कि इस तरह के "अश्लील डांस" धार्मिक आयोजनों की पवित्रता को ठेस पहुंचाते हैं और यह संस्कृति के खिलाफ है।
क्या इस अश्लील डांस मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई की है?
अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आयोजनकर्ताओं से जवाब मांगा जा सकता है।
क्या छठ पूजा जैसे पर्व पर मनोरंजन कार्यक्रम करना गलत है?
धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य भक्ति और आस्था से जुड़ा होता है। ऐसे में "अश्लील डांस" जैसे प्रदर्शन को लोग अनुचित और परंपरा के विपरीत मानते हैं।
अश्लील डांस जैसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?
प्रशासन को ऐसे आयोजनों की निगरानी बढ़ानी चाहिए, और आयोजकों को सांस्कृतिक व धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।