Dantewada Vidhan Sabha Chunav live: एक दशक बाद इन इलाकों में पहुंचा मतदान दल, कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंच रहे मतदाता
Dantewada Vidhan Sabha Chunav live एक दशक बाद इन इलाकों में पहुंचा मतदान दल, कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंच रहे मतदाता
Dantewada Vidhan Sabha Chunav live: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।
Read more: Jagdalpur Election News: आजादी के बाद पहली बार अति संवेदनशील क्षेत्र में ग्रामीणों ने दिया वोट, मतदान केंद्र के बाहर लगी भारी भीड़
इस साल के चुनाव में कई ऐसे गांव है, जहां आजादी के बाद पहली बार मतदान किया जा रहा है। वहीं, कुछ ऐसे भी गांव हैं जहां लोग कही और नहीं बल्कि अपने ही गांव में मतदान दे रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा गांव, जहां सन 90 के बाद एक दशक बाद अबूझमाड़ एरिया के चेरपाल, मारझूम कटेकल्याण में मतदान दल पहुंचा है। कड़ी सुरक्षा में हो यहां मतदान हो रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने पहुंच रहे हैं।

Facebook



