तालाब में मिला सहायक आरक्षक का शव, इलाके में फैली सनसनी
तालाब में मिला सहायक आरक्षक का शव, इलाके में फैली सनसनी! dead body of a constable found in the pond
Vidisha borewell me giri bacchi
दंतेवाड़ा। dead body of a constable जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तालाब में एक आरक्षक का शव मिला है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
dead body of a constable कयास लगाया जा रहा है कि आरक्षक नहाने के दौरान तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आरक्षक का शव कारली के तालाब में मिला है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



