Bijapur Naxal Encounter Update| Photo Credit: IBC24 File
CG Naxal Encounter: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुरंगेल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बीच 1 महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया है। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। किरंदुल थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार बनने के बाद से लगातार मुठभेड़ में नक्सलियों को ढोर किया जा रहा है तो वहीं भारी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। बीते 17 जुलाई को भी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं, जिसमें 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इस एनकाउंटर में दो जवान भी घायल हुए थे जिनकी हालत फ़िलहाल खतरे से बाहर हैं।
CG Naxal Encounter: बता दें कि महाराष्ट्र के सी60 फ़ोर्स ने जंगलों में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग शुरू की थी इसी दौरान झारावंडी थाना क्षेत्र के छिंदवेट्टी इलाके में उनका सामना नक्सलियों से हो गया। इसके बाद शुरू हुई गोलीबारी घंटो तक जारी रही। पहले इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली थी वही मुठभेड़ खत्म होने के बाद 12 माओवादियों के मारे जानें की पुष्टि हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि इस गोलीबारी में नक्सलियों के कई बड़े नेता भी ढेर हुए हैं हालाँकि उनके नाम शिनाख्त के बाद ही सामने आ सकेंगे। वहीं घायल हुए दोनों जवानो का उपचार भी जारी हैं।