बस स्टैंड के पास मिली सिरकटी लाश, देखकर सन्न रह गए लोग, इलाके में दहशत का मौहाल

Dead body found near the bus stand people are in panic : बस स्टैंड के पास मिली सिरकटी लाश, देखकर सन्न रह गए लोग, इलाके में दहशत का मौहाल....

बस स्टैंड के पास मिली सिरकटी लाश, देखकर सन्न रह गए लोग, इलाके में दहशत का मौहाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: September 27, 2022 12:33 pm IST

पेंड्रा। Dead body found near the bus stand : पेंड्रा के कोटमीकला में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। दरअसल यहां कोटमी बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर एक सिरकटी पुरानी सड़ी गली लाश मिली। लाश का सिर गायब है जबकि कमर के उपर का भी कुछ हिस्सा गायब है, वहीं पास में ही एक रस्सी भी मिली है। फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है, लेकिन पिछले 5 सितंबर को कोटमी से ही रहस्यमय तरीके से गायब हुये अंकित श्रीवास्तव के रूप में इसकी आशंका जाहिर की जा रही है।

Read More : हार नहीं मानेगी राज्य सरकार, 58% आरक्षण के लिए अब जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

बता दें अंकित 5 तारीख से लापता है जिसके परिजनों से भी पुलिस पहचान करा रही है। वहीं मामला संदिग्ध होने के कारण एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और पुलिस जांच में जुट गयी है। इसके पहले 25 सितंबर को भी कोटमीकला चौकी क्षेत्र में ही एक युवक की सोननदी में लाश मिली थी जिसकी भी अब तक पहचान नहीं हो पायी है।

 ⁠


लेखक के बारे में