रमदाहा जलप्रपात में डूबे तीसरे युवक की मिली लाश, पिकनिक मनाने आए थे तीन युवक

Three youths drowned in Ramdaha Falls : ये तीनों युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे। इस दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गई

रमदाहा जलप्रपात में डूबे तीसरे युवक की मिली लाश, पिकनिक मनाने आए थे तीन युवक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: March 20, 2022 12:09 pm IST

कोरिया। Three youths drowned in Ramdaha Falls : जिले के भरतपुर विकासखण्ड में स्थित रमदाहा जलप्रपात में 3 युवक डूब गए हैं। ये तीनों युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे। इस दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ये युवक मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर गांव से आए थे, घटना की सूचना पर कोटाडोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल में काफी बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। वहीं गोताखोर की टीम ने एक-एक कर तीनों युवकों की लाश बरामद की।

 ⁠

यह भी पढ़ें: प्रदेश में होगा काले गेहूं का उत्पादन, डायबिटीज वालों के लिए होता है उपयोगी, फार्म हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कि यहां मौत हो रही है इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है, यह जलप्रपात देखने में जरूर छोटा दिखता है लेकिन इसकी गहराई का अंदाजा पर्यटक नहीं लगा पाते और इस प्रकार के हादसे का शिकार हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: खाना नहीं देने पर युवक ने पड़ोसी के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद हुआ गांव से फरार

पर्यटकों की जानकारी के लिए और अलर्ट जैसा कोई बोर्ड या जानकारी भी नहीं यहां लगाई गई जिससे कि लोग सावधानी बरतें जाहिर है कि स्थानीय प्रशासन भी इस प्रकार की घटनाओं के लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें: मसाज के नाम पर युवक ने विदेशी युवती के साथ की ऐसी हरकत, कहा- ये तो मसाज का हिस्सा है


लेखक के बारे में