RKM Power Plant Accident Update: RKM पावर प्लांट हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, इलाज के दौरान तीसरे मजदूर की भी हुई मौत, 7 का इलाज जारी
RKM Power Plant Accident Update: सक्ती जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
RKM Power Plant Accident Update/Image Credit: IBC24
RKM Power Plant Accident Update: सक्ती/रायगढ़: सक्ती जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित फॉर्टिस जिंदल अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। इस दौरान प्लांट में लगे लिफ्ट में 10 मजदूर सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर ऊंचाई तक पहुंचना था लेकिन 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक लिफ्ट का केवल टूट गया और लिफ्ट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी।
घायलों का इलाज जारी
RKM Power Plant Accident Update: इस दौरान लिफ्ट में मौजूद 10 मजदूर चपेट में आ गए। घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। फिलहाल बाकी के सभी सातों मजदूरों का रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के नाम अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार है। जबकि सात अन्य घायल मजदूरों में बबलू प्रसाद गुप्ता राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम है। घटना में रतन और बलराम की हालत भी नाजुक है जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी की हालत भी चिंताजनक है। फिलहाल सभी का इलाज फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है।

Facebook



