छत्तीसगढ़ में तेज हुई पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग, अलग-अलग कर्मचारी संगठनों राज्य सरकार को लिखा पत्र
Demand to implement old pension scheme intensified in Chhattisgarh
रायपुरः old pension scheme intensified पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग छत्तीसगढ़ में लगातार जोर पकड़ती जा रही है, क्योंकि राजस्थान के बाद अब झारखंड सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के करीब 3 लाख कर्मचारी जोर शोर से इस मांग को उठाने लगे हैं। अलग-अलग कर्मचारी संगठनों ने सरकार और शासन को पत्र लिख कर कर्मचारी हित में पुरानी योजना को बहाल करने की मांग की है।
Read more : महाशिवरात्रि का बहाना.. सरकार पर निशाना, क्या महाशिवरात्रि के राजनीतिकरण के पीछे का मकसद मिशन 2023 है?
old pension scheme intensified : 2004 में नियुक्त कर्मचारी 2030 के बाद रिटायर होंगे। उस वक्त ही उन्हें पेंशन देना होगा। इस दौरान जो अंश कटे हैं वो भी सरकार को वापस मिल जाएंगे। वहीं लंबित देयक और महंगाई भत्ते के भुगतान को लेकर भी कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की एक बैठक 3 मार्च को बुलाई गई है। जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि बिना मांगे सरकार ने फाइव डे वर्क की मांग नहीं की थी, लेकिन सरकार ने इसे लागू कर दिया, अब उनकी जरुरी मांग पूरी की जाए।
Read more : शराबबंदी की मुहिम.. विपक्ष के सवाल, क्या शराबबंदी के लिए नशामुक्ति अभियान जरूरी है?

Facebook



