छेड़छाड़ के आरोप में प्रधान अध्यापक निलंबित! DEO ने उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र
Allegations of molestation on the headmaster: कोंडागांव BEO ने जांच में पाया कि छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सत्य है। जिसके बाद DEO अशोक पटेल ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रधान अध्यापक को निलंबित करने की बात लिखी।
Chhattisgarh Karate Association president accused of molestation by women players
कोंडागांव। Allegations of molestation on the headmaster: जिले के राणापाल माध्यमिक स्कूल के प्रधान अध्यापक पर छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में शिकायत मिलने पर कोंडागांव BEO ने जांच में पाया कि छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सत्य है। जिसके बाद DEO अशोक पटेल ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रधान अध्यापक को निलंबित करने की बात लिखी।
समुद्र किनारे इस हालत में मिली 18 साल की लड़की की लाश, देखकर चौंक गई पुलिस
Allegations of molestation on the headmaster: दरअसल, कोंडागांव जिले के सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक पर आठवीं कक्षा की एक बालिका के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था। इसकी शिकायत बालिका ने अपने परिजनों से की थी। जिसके बाद शाला विकास समिति ने स्कूल में ही बैठक बुलाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया, लेकिन अब इस मामले में आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की तेज मांग हुई।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



