DY CM Arun Sao On Bhupesh Baghel: डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल पर किया पलटवार, कहा- उनका बयान समाज को तोड़ने वाला
DY CM Arun Sao On Bhupesh Baghel: डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान समाज को तोड़ने वाला है।
Today Live News and Updates 3rd July 2025| Image Credit: IBC24 File
- सीएम साय के आदिवासी सबसे बड़े हिंदू वाले बयान पर राजनीति शुरू हुई।
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में कहा था कि, आदिवासियों को हिंदू बताने से उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा।
- डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान समाज को तोड़ने वाला है।
रायपुर: DY CM Arun Sao On Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने DDU ऑडिटोरियम में आयोजित धर्म रक्षा महायज्ञ में एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, आदिवासी सबसे बड़े हिंदू हैं। सीएम साय के इस बयान के बाद से ही प्रदेश का सियासी पारा हाई है। विपक्ष ने इस मामले को लेकर सीएम साय पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में कहा था कि, सीएम साय को संविधान पढ़ लेना चाहिए। आदिवासियों को हिंदू बताने से उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा। पूर्व सीएम बघेल ने कहा था कि, आदिवासी हिंदू लिखेंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगा।
समाज को तोड़ने वा बयान दे रहे भूपेश बघेल: डिप्टी सीएम अरुण साव
DY CM Arun Sao On Bhupesh Baghel: वहीं अब इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान समाज को तोड़ने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस संविधान/आरक्षण पर भ्रम फैला रही है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने आगे कहा कि, आदिवासी प्रकृति के उपासक है और सीएम साय ने जो भी कहा है सहीं कहा है।

Facebook



