DGP अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन अचानक बुलाई बैठक।
सभी रेंज के IG,SSP समेत SP बैठक में हुए शामिल।
बैठक में चाकूबाजी रोकने पुराने बदमाशों और चाकूबाजों की निगरानी के दिए गए निर्देश।
रायपुर: CG Police Meeting News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रदेश के DGP अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी रेंज के IG, SSP समेत SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरिए जुड़े। यह बैठक पुराना PHQ के इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस हॉल में हुइ है। DGP अरुण देव गौतम सभी पुलिस अधिकारियों से 3 घंटे तक चर्चा की।
DGP ने अधिकारीयों को दिए चाकूबाजी रोकने के निर्देश
CG Police Meeting News: मिली जानकारी के अनुसार, DGP अरुण देव गौतम ने बैठक में सभी अधिकारियों को चाकूबाजी रोकने, पुराने बदमाशों और चाकूबाजों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं DGP अरुण देव गौतम ने चाकूबाजी को रोकने के लिए सुझाव के साथ प्लानिंग तैयार कर पेश करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
CG Police Meeting News: DGP गौतम ने चाकूबाजी से रायपुर, बिलासपुर रेंज को सबसे ज्यादा प्रभावित बताया और अधिकारीयों को इसे जल्द कंट्रोल करने के निर्देश दिए। इतना ही नई बैठक में मैदानी इलाकों में पदस्थ DSP स्तर के अधिकारियों को भी फील्ड में जाने के निर्देश दिए गए हैं। DGP अरुणदेव गौतम, ADG इंट अमित कुमार समेत IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा बैठक में शामिल हुए।