CG Police Meeting News: DGP अरुण देव गौतम ने बुलाई प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक, 3 घंटे तक की चर्चा, दिए कई अहम निर्देश

CG Police Meeting News: प्रदेश के DGP अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 01:06 PM IST

CG Police Meeting News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • DGP अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन अचानक बुलाई बैठक।
  • सभी रेंज के IG,SSP समेत SP बैठक में हुए शामिल।
  • बैठक में चाकूबाजी रोकने पुराने बदमाशों और चाकूबाजों की निगरानी के दिए गए निर्देश।

रायपुर: CG Police Meeting News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रदेश के DGP अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी रेंज के IG, SSP समेत SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरिए जुड़े। यह बैठक पुराना PHQ के इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस हॉल में हुइ है। DGP अरुण देव गौतम सभी पुलिस अधिकारियों से 3 घंटे तक चर्चा की।

यह भी पढ़ें: Dhar News: कांग्रेस नेताओं ने लगाए ‘योगी जिंदाबाद’ के नारे, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

DGP ने अधिकारीयों को दिए चाकूबाजी रोकने के निर्देश

CG Police Meeting News:  मिली जानकारी के अनुसार, DGP अरुण देव गौतम ने बैठक में सभी अधिकारियों को चाकूबाजी रोकने, पुराने बदमाशों और चाकूबाजों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं DGP अरुण देव गौतम ने चाकूबाजी को रोकने के लिए सुझाव के साथ प्लानिंग तैयार कर पेश करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: पत्नी की इस हरकत से परेशान युवक ने की चार बच्चों की हत्या, फिर खुद भी मौत को लगाया गले, इलाके में फैली सनसनी 

फिल्ड में जाएंगे DSP स्तर के अधिकारी

CG Police Meeting News:  DGP गौतम ने चाकूबाजी से रायपुर, बिलासपुर रेंज को सबसे ज्यादा प्रभावित बताया और अधिकारीयों को इसे जल्द कंट्रोल करने के निर्देश दिए। इतना ही नई बैठक में मैदानी इलाकों में पदस्थ DSP स्तर के अधिकारियों को भी फील्ड में जाने के निर्देश दिए गए हैं। DGP अरुणदेव गौतम, ADG इंट अमित कुमार समेत IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा बैठक में शामिल हुए।

DGP अरुण देव गौतम ने आपात बैठक क्यों बुलाई?

DGP अरुण देव गौतम ने रायपुर और बिलासपुर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए आपात बैठक बुलाई।

DGP अरुण देव गौतम ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए?

उन्होंने अधिकारियों को चाकूबाजी रोकने, पुराने बदमाशों पर निगरानी रखने और ठोस प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए।

DGP अरुण देव गौतम की बैठक कहाँ हुई?

यह बैठक रायपुर के पुराने PHQ के इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई।

DGP अरुण देव गौतम की बैठक में कौन-कौन शामिल हुए?

बैठक में ADG इंट अमित कुमार, IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा समेत सभी रेंज के IG, SSP और SP शामिल हुए।

DGP अरुण देव गौतम ने DSP स्तर के अधिकारियों को क्या आदेश दिए?

उन्होंने DSP स्तर के अधिकारियों को फील्ड में जाकर हालात पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया।