Reported By: Amit Verma
,Dhar News/Image Source: IBC24
धार: Dhar News: धार में कांग्रेस पार्टी का अजीबो-ग़रीब नज़ारा सामने आया है। दरअसल स्वतंत्र जोशी को ज़िले का नया ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने बधाई तो दी लेकिन नारेबाज़ी ऐसी हुई कि कांग्रेस खुद ट्रोलिंग का शिकार हो गई।
Dhar News: ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ख़ास समर्थक स्वतंत्र जोशी को धार ज़िला कांग्रेस का नया ज़िला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। जमकर नारेबाज़ी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता झूमते नज़र आए। लेकिन इसी बीच माहौल तब बदल गया, जब कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ज़िंदाबाद, “राहुल गांधी ज़िंदाबाद” के साथ-साथ “योगी जी ज़िंदाबाद” के नारे भी लगा दिए। जी हाँ, कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद ही बीजेपी के यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारे लगाते दिखे।
राहुल जी देखों ऐसे होती है वोट चोरी 🤣
कांग्रेस के नवनियुक्त धार जिले के जिलाध्यक्ष के स्वागत में आएं कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी जी जिंदाबाद और योगी जी जिंदाबाद के नारे लगा रहे pic.twitter.com/SnzuX6hKRe
— अजय प्रताप सिंह (Ajay) (@iAjaySengar) August 16, 2025
Read More : अब स्कूलों में बनेगा विद्यार्थियों का आधार कार्ड, इस दिन से शुरू होगा अभियान, जानें पूरी डिटेल
Dhar News: अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और कांग्रेस कार्यकर्ता मज़ाक का पात्र बन गए हैं। आप भी देखें कैसे पहले “कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद”, “उमंग सिंघार ज़िंदाबाद” के नारे के बाद “योगी ज़िंदाबाद” के नारे लगाए गए। फिर नवागत ज़िलाध्यक्ष ने उन्हें रोका, तो कार्यकर्ता “राहुल गांधी ज़िंदाबाद” के नारे लगाने लगे। यह कांग्रेस का उत्साह था या कार्यकर्ताओं की ग़लती, लेकिन वायरल वीडियो ने पार्टी को सवालों के कटघरे में ज़रूर खड़ा कर दिया है।