DGP-IG conference
रायपुर: DGP-IG conference छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित DGP–IGP सम्मेलन का समापन हो गया है। देशभर से पहुंचे टॉप पुलिस अधिकारियों ने सिक्योरिटी और नई रणनीतियों पर मंथन किया। तीन दिनों तक चली इस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सुझावों पर सहमति बनी।
कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन समारोह को संबोधित किया। इसके पहले उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए डायल 112 की तरह देशभर में एक प्लेटफॉर्म बनाया जाए।
जिसके बाद पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से कॅरियर और परीक्षा को लेकर चर्चा किए। इसके साथ ही नए स्पीकर हाउस एम-1 में पीएम केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं से मिले। जिसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरे समय अलर्ट मोड में रहा।
इसके पहले सुबह उन राज्यों को प्रेजेंटेशन देने का मौका मिला, जो कल अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाए थे। पहले सत्र में पुलिसिंग में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के उपयोग पर चर्चा की गई। दूसरे सत्र गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया पर फोकस रहा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह सुबह साढ़े 7 बजे IIM रायपुर पहुँचे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 8:35 से 8:40 बजे के बीच हुआ। पीएम मोदी के पहुँचने के बाद डेलीगेट्स और इनवाइटीज़ के साथ समूह फोटो सेशन आयोजित किया गया। इसके बाद 8:50 से 9:50 बजे तक ब्रेकफास्ट का कार्यक्रम रखा गया। सम्मेलन की औपचारिक बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई। बैठक का पहला सत्र 10 से 11 बजे तक चला, जिसमें ‘पुलिसिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल और नई चुनौतियाँ’ विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में होने वाला यह सत्र आधुनिक पुलिसिंग और सुरक्षा रणनीतियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया अफरीदी का ये रिकॉर्ड, जानकर गर्व से फूल जाएगा सीना..जानें