herd of 35 elephants spread panic in the area

Dhamtari news: हाथियों के झुंड ने इलाके में फैलाई दहशत, आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

हाथियों के झुंड ने इलाके में फैलाई दहशत, आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप Herd of elephants spread panic in the area

Edited By :   Modified Date:  April 15, 2023 / 03:14 PM IST, Published Date : April 15, 2023/3:14 pm IST

Team of 35 elephants damaging the crops of farmers: धमतरी। जिले के नगरी ब्लाक सीतानदी उदंती में सिकासेर दल के करीब 35 हाथियों का झुंड विचरण कर रही है। किसानों द्वारा खेत में लगाए धान और सब्जी फसल को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वहीं हाथियों को खदेड़ने वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से ईलाके के लोगो में आक्रोश है। इसके साथ ही लोग घरों से निकलने में भी अब डर रहे हैं।

READ MORE: फेसबुक पर अपलोड करता था लड़कियों के ‘अश्लील’ वीडियो, फिर ऐसे लेता था मजे… अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

दरअसल नगरी ब्लाक के ग्राम कारीपानी, घुटकेल तथा आसपास के दर्जनभर गांवों में दंतैल हाथियों का आतंक बना हुआ है। करीब 35 हाथियों के झुंड द्वारा किसानों की फसल लगातार बर्बाद की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी वन विभाग झांकने तक नहीं आते हैं। इसके साथ ही हाथियों के आंतक के कारण से लोगों में दहशत है। स्थानीय लोगों ने फसल नुकसान हो लेकर तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

READ MORE: जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने की आत्महत्या, दो प्रहरी निलंबित 

किसानों का कहना है कि जो मुआवजा उनको दिया जाता है वे ऊंट के मुंह में जीरा के सामान होता है। गौरतलब है कि जिले में हाथियों ने अब तक 14 लोगों की जान ले चुकी है। बहरहाल वन विभाग का कहना कि फसल नुकसान का सर्वे के बाद मुआवजा दिया जाता है। इसके साथ ही इलाके में मुनादी के माध्यम से लोगों को हाथियों से सर्तक किया जाता है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें