Anganwadi assistants made serious allegations against the supervisor

Dhamtari news: सुपरवाइजर के खिलाफ एकजुट हुई आंगनबाड़ी सहायिकाएं, लगाए ऐसे गंभीर आरोप, कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगी हड़ताल

Anganwadi assistants made serious allegations against the supervisor सुपरवाइजर के खिलाफ एकजुट हुई आंगनबाड़ी सहायिकाएं

Edited By :   Modified Date:  June 20, 2023 / 02:37 PM IST, Published Date : June 20, 2023/2:34 pm IST

Anganwadi assistants made serious allegations against the supervisor

धमतरी। छत्तीसगढ़ के जिले के देमार सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं सुपरवाइजर के खिलाफ एकजुट हो गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने सुपरवाईजर पर आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे है। कलेक्टर से कार्रवाई की मांग भी की गई है, वहीं कार्रवाई नहीं होने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका हड़ताल में जाने की बात कह रहे है।

Read More: DFO मैडम ने जमकर की बकरा-चिकन पार्टी, रेंजर ने मांगे पैसे तो बोलीं- नहीं देती जो करना है कर लो 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाइजर द्वारा उनके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिका मंच ने बताया कि आंगनबाडी का निरीक्षण नहीं करने के नाम से सुपरवाइजर पैसों की मांग करती है। वहीं पैसे नही देने पर उनके द्वारा आंगनबाड़ी का बार-बार निरीक्षण परेशान किया जाता है और छोटी छोटी बातों को लेकर नोटिस थमा दिया जाता है। इसके साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को एक दिन का भी छुट्टी नहीं देते। महिला बाल विकास विभाग का कहना है कि सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत मिली है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें