बिना OTP – Password के गायब हुआ अकाउंट से 91 हजार, युवक ने बताई नए तरह के bank Scam की कहानी…जानें

पासवर्ड और ओटीपी बताए बिना ही एक व्यापारी के खाते से 91 हजार पांच सौ रूपये पार हो गए

बिना OTP – Password के गायब हुआ अकाउंट से 91 हजार, युवक ने बताई नए तरह के bank Scam की कहानी…जानें

Digital Banking fraud, bank cutmour care fraud

Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: November 24, 2022 3:45 pm IST

bank customer care fraud  धमतरी: लोगो को ठगने के लिए जालसाज नए नए तरीके अपना रहे है। वही धमतरी में एक नए तरीके से आनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। जंहा पासवर्ड और ओटीपी बताए बिना ही एक व्यापारी के खाते से 91 हजार पांच सौ रूपये पार हो गए। जिसकी शिकायत पीडित व्यापारी ने कोतवाली थाने में की है।व्यापारी रानू डागा ने बताया की उनके गूगल पे एप में लेन देन को लेकर दिक्कत हो रही थी।

Read More: Bhupesh Cabinet Decision: छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था संशोधन विधेयक को मंजूरी, DMF फंड का तय क्षेत्रों में खर्च का बंधन समाप्त 

bank customer care fraud जिसको दूर कर करने के लिए उन्होने नेट के जरिए गूगल पे कस्टमर केयर का नबंर निकाला और उसमें फोन कर समस्या को बताई। जिसके बाद अज्ञात जालसाज ने व्यापारी को अपने झांसे में लेकर एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही व्यापारी ने एप डाउनलोड किया उसके चंद सेंकेड के बाद ही उसके बैक खाते से 91 हजार पांच सौ रूपये पार हो गए। जिसके बाद व्यापारी तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। फिलहाल कोतवाली पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है।

 ⁠

Read More: हिंदी के बाद अब मराठी में होगी MBBS की पढ़ाई, पुस्तकें छापने के लिए समिति गठित 


लेखक के बारे में