Dhamtari Crime News: घने जंगल में मिला महिला का कंकाल, 20 दिन से थी लापता, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

Dhamtari Crime News: घने जंगल में मिला महिला का कंकाल, 20 दिन से थी लापता, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

Dhamtari Crime News/image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जंगल में मिला महिला का कंकाल,
  • 20 दिनों से लापता थी बसंता बाई,
  • इलाके में मचा हड़कंप,

धमतरी: Dhamtari Crime News: धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 20 दिनों से लापता चल रही महिला बसंता बाई का कंकाल चीलगुडरा के घने जंगल में बरामद हुआ है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Read More : दरिंदों के मोबाइल में मिले महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो, ड्रग्स देकर करते थे दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर…

Dhamtari Crime News: बसंता बाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 27 जून को बोराई थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन इस बीच थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित चीलगुडरा के जंगल में एक अज्ञात कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई जिसने घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

Read More : दिल दहलाने वाला सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्राओं को कुचला, एक की मौत, दूसरी ICU में जिंदगी की लड़ रही जंग

Dhamtari Crime News: कंकाल को पहचान के लिए पोस्टमार्टम और डीएनए जांच हेतु रायपुर भेजा गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर संभावना जताई है कि यह कंकाल बसंता बाई का हो सकता है हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

"बसंता बाई लापता मामला" में कंकाल की पहचान कैसे होगी?

कंकाल की पहचान पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए जांच के माध्यम से की जाएगी। पुलिस ने कंकाल को रायपुर फोरेंसिक लैब भेजा है जहां वैज्ञानिक जांच के बाद पुष्टि की जाएगी कि वह कंकाल बसंता बाई का है या नहीं।

"बसंता बाई लापता मामला" में पुलिस अब तक क्या कार्रवाई कर चुकी है?

पुलिस ने 27 जून को दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर तलाश शुरू की थी। चीलगुडरा जंगल से कंकाल बरामद होने के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है।

क्या "बसंता बाई लापता मामला" में हत्या की आशंका जताई जा रही है?

पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंकाल जंगल से बरामद होने के कारण संदेह है कि महिला की मौत सामान्य नहीं थी। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

"बसंता बाई लापता मामला" से संबंधित फोरेंसिक जांच में कितना समय लगता है?

फोरेंसिक रिपोर्ट आने में आमतौर पर 7 से 15 दिन का समय लग सकता है, हालांकि केस की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट को प्राथमिकता दी जा सकती है।

"बसंता बाई लापता मामला" में परिजनों को कब से जानकारी दी गई थी?

परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट 27 जून को दर्ज कराई थी और पुलिस उन्हें हर चरण की जानकारी दे रही है। कंकाल बरामद होने के बाद उन्हें तत्काल सूचित किया गया।