Dhamtari News: पहले करूंगा सेक्स..फिर लगाउंगा नौकरी! सरकारी अस्पताल में वार्ड आयुक्त ने महिला से की ये मांग, अब पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार

Dhamtari News: पहले करूंगा सेक्स..फिर लगाउंगा नौकरी! सरकारी अस्पताल में वार्ड आयुक्त ने महिला से की ये मांग, अब पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 07:41 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 07:58 PM IST

Dhamtari News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धमतरी अस्पताल में घिनौना मामला
  • नौकरी का झांसा देकर महिला से अश्लील मांग
  • आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी: Dhamtari News:  छत्तीसगढ़ के धमतरी के जिला अस्पताल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहाँ वार्ड आयुक्त की नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की गई। सरकारी अस्पताल में इस तरह की हरकत ने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सरकारी अस्पताल में शर्मनाक खेल (Dhamtari hospital scandal)

धमतरी के जिला अस्पताल जीवन दीप समिति में वार्ड आयुक्त की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान शहर की एक आदिवासी महिला ने आवेदन जमा किया। लेकिन आवेदन के दो दिन बाद समिति के ही एक सदस्य राहुल निर्मलकर ने महिला से मुलाकात की। राहुल ने पहले महिला से पैसे की मांग की। जब महिला ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने दो बार शारीरिक संबंध बनाने की मांग रखी। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि कलेक्टर भी तुम्हारी नौकरी नहीं लगवा सकता अगर संबंध बनाओगी तो सर्जन से बात कर तुम्हें वार्ड आयुक्त की नौकरी दिलवा दूंगा।

नौकरी के नाम पर महिला से अश्लील डिमांड (Dhamtari sexual harassment case)

Dhamtari News:  जब महिला ने इंकार किया, तो आरोपी ने फोन पर परेशान करना शुरू कर दिया। तंग आकर पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी जेल में है। लेकिन यह मामला जिला अस्पताल में फैले दलाल तंत्र और भ्रष्ट भर्ती प्रक्रिया की पोल खोलता है। सवाल यह है कि जीवन दीप समिति के अंदर ऐसी घटनाओं को कौन बढ़ावा दे रहा है और क्या अब जिला प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करेगा या मामला फाइलों में दबकर रह जाएगा।

यह भी पढ़ें

धमतरी जिला अस्पताल में महिला से अश्लील मांग के मामले में क्या कार्रवाई हुई?

A1: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और जांच जारी है।

महिला ने आरोपी की मांग का क्या जवाब दिया?

A2: महिला ने इंकार किया और हिम्मत दिखाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह मामला प्रशासन और भर्ती प्रक्रिया के लिए क्या संदेश देता है?

A3: यह मामला दर्शाता है कि जिला अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और दलाल तंत्र की गंभीर समस्या है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।