Dhamtari School Result 2025: 10वीं में सिर्फ 8 छात्र पास, 23% रिजल्ट पर फूटा गुस्सा! पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला, टीचरों पर लापरवाही के आरोप
10वीं में सिर्फ 8 छात्र पास, 23% रिजल्ट पर फूटा गुस्सा! पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला...Dhamtari School Result 2025: Only 8 students passed
Dhamtari School Result 2025 | image Source | IBC24
- लोहरसिंह गांव के हाई स्कूल में लापरवाही,
- दसवीं का परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक,
- ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,
धमतरी: Dhamtari School Result 2025: धमतरी ज़िले के लोहरसिंह गांव स्थित शासकीय हाई स्कूल का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष बेहद चिंताजनक रहा। कुल 34 विद्यार्थियों में से केवल 8 ही पास हो सके, जिससे स्कूल का परिणाम महज़ 23 प्रतिशत पर सिमट गया। इस निराशाजनक प्रदर्शन से नाराज़ ग्रामीणों और पालकों ने स्कूल परिसर में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया।
Dhamtari School Result 2025: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में गणित, अंग्रेज़ी और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं होती। शिक्षकों पर केवल गाइड के सहारे पढ़ाने का आरोप लगाया गया है। पालकों का कहना है कि कई विषयों का सिलेबस वर्षभर में पूरा नहीं हो पाया जिससे छात्रों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी का पूरा अवसर नहीं मिला।
Dhamtari School Result 2025: जानकारी के अनुसार इस वर्ष 34 विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 19 छात्र फेल हो गए, जबकि 7 छात्रों को पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थिति बीते दस वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कई बार शिक्षकों के स्थानांतरण या निलंबन की मांग की गई, मगर प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन ही मिला।
Dhamtari School Result 2025: प्रदर्शन के दौरान जब जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ और स्कूल का ताला खोला गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वे अब स्थायी समाधान चाहते हैं ताकि भविष्य में बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो।

Facebook



