Dhamtari News: पीएम मोदी को भष्ट्राचारी कहना पड़ा भारी, आक्रोशित जनता ने सीएम केजरीवाल का पुतला दहन करते हुए की ये मांग
पीएम मोदी को भष्ट्राचारी कहना पड़ा भारी, आक्रोशित जनता ने सीएम केजरीवाल का पुतला दहन करते हुए की ये मांग Effigy of CM Arvind Kejriwal burnt for calling PM Modi corrupt
Effigy of CM Arvind Kejriwal burnt for calling PM Modi corrupt
धमतरी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा पीएम मोदी को भष्ट्राचारी कहने को लेकर भाजपा में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, वही उसके इस बयान को लेकर धमतरी में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सीएम केजरीवाल का गांधी मैदान में पुतला दहन किया और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
READ MORE: CG Corona Updates: जिला अस्पताल में कोरोना ब्लास्ट, इतने डॉक्टर पाए गए पॉजिटीव, CMHO ने की पुष्टि
भाजपाईयों का कहना है कि सीएम केजरीवाल सबित करे की पीएम मोदी भष्ट्राचारी है। नहीं तो सार्वजनिक रूप से देश के लोगों से माफी की मांग की है। इसके साथ ही भाजपाईयों ने सीएम केजरीवाल से इस्तीफा की भी मांग की है, वही भाजपाईयों ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल माफी नही मांगेंगे तो आंदोलन जारी रहेगा।

Facebook



