Daily Wages Employees Salary News: दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, महंगाई भत्ते के भुगतान को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

Daily Wages Employees Salary News: दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, महंगाई भत्ते के भुगतान को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

Daily Wages Employees Salary News: दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, महंगाई भत्ते के भुगतान को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

Daily Wages Employees Salary News: दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी / Image Source: File

Modified Date: May 1, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: May 1, 2025 11:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • नई वेतन दरें 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी
  • यह दरें महंगाई भत्ते सहित हैं
  • क्षेत्र के अनुसार वेतन में अंतर रखा गया है

धमतरी: Daily Wages Employees Salary News जिले में विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए वेतन की नई दरें निर्धारित कर दी गई हैं। नई दरें एक अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 की अवधि के लिए निर्धारित की गई हैं। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस संबंध मे आदेश भी जारी किया है। निर्धारित किए गए न्यूनतम वेतन में परिवर्तशील महंगाई भत्ता भी शामिल है, इसलिए वेतन भोगी श्रमिकों और कर्मचारियों को अलग से कोई महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा। आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों और कर्मचारियों को जिले में नगरनिगम क्षेत्र और उससे लगे आठ किलोमीटर के दायरे में अलग और इस क्षेत्र को छोड़कर जिले के दूसरे क्षेत्रों में अलग दर से वेतन मिलेगा।

Read More: BJP MP Alok Sharma statement: “लव जिहाद करने वालों की कराई जाए नसबंदी”, बीजेपी सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान, सरकार से की सख्त कानून की मांग

Daily Wages Employees Salary News धमतरी नगर निगम और उससे लगे आठ किलोमीटर के दायरे में शासकीय विभागों के लिए काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को 10 हजार 916 रुपए मासिक, अर्धकुशल श्रमिकों को 11 हजार 566 रुपए मासिक, कुशल श्रमिकों को 12 हजा 346 रुपए मासिक और उच्च कुशल श्रमिकों को 13 हजार 126 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। नगरनिगम क्षेत्र और उसके आठ किलोमीटर दायरे के बाहर के शासकीय कार्यालयों में काम करने वाले अकुशल दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को 10 हजार 656 रुपए मासिक, अर्धकुशल श्रमिकों को 11 हजार 306 रुपए, कुशल श्रमिकों को 12 हजार 86 रुपए और उच्च कुशल श्रमिकों को 12 हजार 866 रुपए मासिक वेतन निर्धारित किया गया है।

 ⁠

निर्धारित की गई नई दरों के अनुसार धमतरी नगर निगम क्षेत्र और उसके आठ किलोमीटर के दायरे में अकुशल श्रमिकों को अब प्रतिदिन 364 रुपए वेतन मिलेगा। धमतरी निगम क्षेत्र और आठ किलोमीटर के दायरे से बाहर के कार्यालयों में कार्यरत ऐसे अकुशल श्रमिकों को 355 रुपए प्रतिदिन वेतन दिया जाएगा।

Read More: Service Charges on ATM Transactions: एटीएम से बैलेंस चेक करने पर भी देना होगा चार्ज! आज से बदल गए हैं ये 5 नियम, आम जनता की जेब पर झटका

इसी तरह अर्धकुशल श्रमिकों को धमतरी नगरनिगम और उसके आठ किलोमीटर के क्षेत्र तक 386 रुपए प्रतिदिन और इन क्षेत्रों से बाहर कार्यरत अर्धकुशल श्रमिकों को 377 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। कुशल श्रमिकों के लिए यह दर 412 रुपए प्रतिदिन और 403 रुपए प्रतिदिन होगी। इसी तरह उच्च कुशल श्रमिकों को धमतरी नगर निगम और आठ किलोमीटर के दायरे में काम करने पर 438 रुपए और इसके बाहर 429 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। वेतन दरों का निर्धारित श्रम विभाग के न्यूनतम वेतन अधिनियम के प्रावधानों के तहत किया गया है।

नगर निगम और उससे लगे 8 किमी के दायरे में

श्रेणी मासिक वेतन (₹) प्रतिदिन वेतन (₹)
अकुशल ₹10,916 ₹364
अर्धकुशल ₹11,566 ₹386
कुशल ₹12,346 ₹412
उच्च कुशल ₹13,126 ₹438

Read More: Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana News: सरकार ने बदल दिए सामूहिक विवाह के नियम.. अब होगी सिर्फ जोड़ों की शादी, साल में सिर्फ चार बार सजेगा मंडप

नगर निगम क्षेत्र से बाहर (अन्य ग्रामीण/अर्धशहरी क्षेत्र)

श्रेणी मासिक वेतन (₹) प्रतिदिन वेतन (₹)
अकुशल ₹10,656 ₹355
अर्धकुशल ₹11,306 ₹377
कुशल ₹12,086 ₹403
उच्च कुशल ₹12,866 ₹429


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"