Maa Matangi Dham: माँ मातंगी का चमत्कारी दरबार, ताले, घड़ियाँ और श्रीफल बाँधो… और बदल दो अपनी किस्मत! जहां हर मुराद होती है पूरी

Maa Matangi Dham: माँ मातंगी का चमत्कारी दरबार, ताले, घड़ियाँ और श्रीफल बाँधो… और बदल दो अपनी किस्मत! जहां हर मुराद होती है पूरी

Maa Matangi Dham: माँ मातंगी का चमत्कारी दरबार, ताले, घड़ियाँ और श्रीफल बाँधो… और बदल दो अपनी किस्मत! जहां हर मुराद होती है पूरी

Maa Matangi Dham/Image Source: IBC24

Modified Date: September 26, 2025 / 01:44 pm IST
Published Date: September 26, 2025 1:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी का दिव्य धाम,
  • नवरात्रि में जगमगाया माँ मातंगी का दरबार,
  • माँ मातंगी के दरबार में हर मुराद होती है पूरी,

धमतरी: Dhamtari News: छत्तीसगढ़ की पावन भूमि धमतरी में स्थित है एक ऐसा चमत्कारी धाम जहाँ भक्ति चमत्कार और विश्वास एक साथ जीवंत हो उठते हैं। यह है माँ मातंगी माँ बगलामुखी और माँ छिन्नमस्तिका का दिव्य दरबार, जो आज लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र ही नहीं बल्कि उनके जीवन की राह का संबल बन चुका है। Maa Matangi Dham

माँ मातंगी का यह अलौकिक दरबार जहाँ हर ओर श्रद्धा की घंटियाँ गूंजती हैं। कोई ताले और सांकलें बाँधकर अपनी समस्याओं को माँ के चरणों में सौंपता है तो कोई घड़ी लगाकर बिगड़े समय को ठीक करने की प्रार्थना करता है। कहा जाता है की जिस भक्त का समय विपरीत चल रहा हो वह यहाँ घड़ी बाँधकर माँ से निवेदन करता है और फिर उसका जीवन नई दिशा पा लेता है। पूरा मंदिर प्रांगण श्रद्धा के प्रतीकों से सजा हुआ है। हज़ारों घंटियाँ,ताले और दीवार घड़ियाँ यहाँ दिखाई देती हैं। लाल कपड़ों में बंधे लाखों श्रीफल इस बात के साक्षी हैं कि भक्तों का माँ पर अटूट विश्वास है। नवरात्रि के पावन अवसर पर यह दरबार मानो स्वर्ग में बदल जाता है। Maa Matangi Dham

Maa Matangi Dham: हर दिशा से उठती जयकारों की गूंज पूरे वातावरण को दिव्यता से सराबोर कर देती है। यह दरबार केवल धमतरी का ही नहीं बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष और सात समंदर पार से भी लोग यहाँ खिंचे चले आते हैं अपने दुखों का समाधान पाने और माँ की शरण में सच्चे मन से शीश झुकाने। दरबार के संस्थापक प्रेम साई जी महाराज अपनी दिव्य शक्तियों और चमत्कारों के लिए विश्वविख्यात हैं। उनकी साधना और सेवा ने इस स्थान को अध्यात्म का अद्भुत केंद्र बना दिया है। माँ मातंगी के इस पावन दरबार में हर कदम पर श्रद्धा की झलक मिलती है। यही कारण है कि भक्तगण एक स्वर में कहते हैं की जो भी यहाँ आता हैवह कभी खाली हाथ नहीं लौटता।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।