Ujjain News: फोन कर गरबा से युवती को बुलाया, फिर गैराज़ में करने लगा जबरदस्ती, चीख पुकार सुन सोशल मीडिया फ्रेंड फरदीन ख़ान का भीड़ ने कर दिया ये हाल

Ujjain News: फोन कर गरबा से युवती को बुलाया, फिर गैराज़ में करने लगा जबरदस्ती, चीख पुकार सुन सोशल मीडिया फ्रेंड फरदीन ख़ान का भीड़ ने कर दिया ये हाल

Ujjain News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गरबा देखने निकली युवती से छेड़छाड़,
  • सोशल मीडिया फ्रेंड ने गैराज में की अश्लील हरकतें,
  • भीड़ ने आरोपी की की पिटाई,

उज्जैन: Ujjain News:  नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरबा देखने निकली एक युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है। मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का है। आरोपी युवती का सोशल मीडिया फ्रेंड था जिसने फ़ोन कर मिलने के बहाने उसे बुलाया और फिर गैराज़ के अंदर ले जाकर अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुँच गए और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरदीन ख़ान नामक युवक से पीड़िता की दोस्ती सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी। गुरुवार रात युवती अपने घर से गरबा देखने निकली थी। इसी दौरान फरदीन ने उसे फ़ोन किया और कहा कि उससे ज़रूरी बात करनी है। भरोसा कर युवती बताए गए स्थान न्यू उज्जैन मोटर्स, मंछामन नाले के पास पहुँची। आरोपी फरदीन ने युवती को अपने गैराज़ में बुलाया और जैसे ही वह अंदर पहुँची आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। घबराई युवती ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

Ujjain News:  लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ इतनी ग़ुस्से में थी कि आरोपी को लात-घूंसों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। उसके चेहरे और नाक से ख़ून बहने लगा। इस बीच कुछ लोगों ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। संगठन के सदस्य भी मौके पर पहुँच गए और आरोपी को नीलगंगा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर आरोपी फरदीन ख़ान के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जाँच जारी है और आरोप सिद्ध होने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

उज्जैन गरबा छेड़छाड़ केस में आरोपी कौन है?

इस मामले में आरोपी का नाम फरदीन खान है, जिसकी पीड़िता से दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।

उज्जैन में गरबा कार्यक्रम के दौरान छेड़छाड़ कहां हुई?

यह घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र, न्यू उज्जैन मोटर्स के पास, मंछामन नाले के पास हुई।

सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने के खतरे क्या हो सकते हैं?

अगर सोशल मीडिया पर बनी पहचान बिना सही जानकारी के मिलती है, तो उज्जैन गरबा छेड़छाड़ केस जैसी घटनाएं हो सकती हैं। सतर्क रहना ज़रूरी है।

उज्जैन गरबा छेड़छाड़ मामले में क्या कार्रवाई हुई है?

नीलगंगा पुलिस ने फरदीन खान के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

क्या उज्जैन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है?

हाँ, आरोपी को मौके पर ही भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है।