Indore News: वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ा महंगा! गोविंदा बनने निकले थे डुप्लीकेट श्याम पांडे, पर वायरल होते ही पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

Indore News: वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ा महंगा! गोविंदा बनने निकले थे डुप्लीकेट श्याम पांडे, पर वायरल होते ही पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 01:23 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस की वर्दी पहनना पड़ा भारी,
  • गोविंदा डुप्लीकेट श्याम पांडे पर कार्रवाई,
  • वायरल रील से फंसे कानूनी पचड़े में,

इंदौर: Indore News:  सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले इन्फ्लुएंसर श्याम पांडे को पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाना भारी पड़ गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि रील बिना किसी अनुमति के पुलिस वर्दी पहनकर शूट की गई थी। इसके बाद श्याम पांडे पर बॉन्ड ओवर की कार्रवाई की गई है।

यह हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्याम पांडे जो खुद को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का डुप्लीकेट बताते हैं। श्याम आए दिन अलग-अलग अंदाज़ में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने हद पार करते हुए पुलिस की वर्दी पहनकर रील बना डाली। यह रील जैसे ही वायरल हुई, क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल हरकत में आ गई। जांच में खुलासा हुआ कि वर्दी बिना किसी आधिकारिक अनुमति के पहनी गई थी। इसके बाद पुलिस ने श्याम पांडे के खिलाफ बॉन्ड ओवर की कार्रवाई की।

Indore News:  फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि श्याम पांडे के पास यह वर्दी आई कहाँ से। इस मामले ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की होड़ में यदि कोई कानून की सीमा लांघता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई युवा रील्स और वीडियो के चक्कर में नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यह घटना बताती है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें

 

 

श्याम पांडे ने किस वजह से पुलिस की कार्रवाई झेली?

श्याम पांडे रील विवाद में बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनने और उस वर्दी में सोशल मीडिया रील बनाने के कारण उन पर पुलिस ने कार्रवाई की।

क्या श्याम पांडे को गिरफ्तार किया गया है?

नहीं, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन श्याम पांडे पर बॉन्ड ओवर की कानूनी कार्रवाई की गई है।

पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाना क्या अपराध है?

हाँ, बिना अनुमति पुलिस की वर्दी पहनना और उसका दुरुपयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है, खासकर जब यह वर्दी आम जनता को भ्रमित कर सकती है।

इंदौर में सोशल मीडिया रील बनाने पर क्या नियम हैं?

इंदौर सहित पूरे भारत में यदि रील्स या वीडियो किसी सरकारी प्रतीक, वर्दी या विभाग की छवि को नुकसान पहुँचाते हैं, तो वह कानूनन अपराध माना जाता है।

क्या श्याम पांडे पहले से कोई अभिनेता या सरकारी कर्मचारी हैं?

नहीं, श्याम पांडे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो खुद को गोविंदा का डुप्लीकेट बताते हैं और रील्स बनाकर फेमस होने की कोशिश करते हैं।