Dhamtari Police In Action: रोलबाजी पड़ा महँगा.. Online तरीके से मंगाये गये हथियारों पर पुलिस की दबिश, जानें क्या-क्या हुआ जब्त

Online hathiyar Order par action रोलबाजी पड़ा महँगा.. Online से मंगाये गये हथियारों पर पुलिस की दबिश, जानें क्या-क्या हुआ जब्त

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 06:17 PM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 07:13 PM IST

Morena news

धमतरी: हथियारों के साथ रील्स बनाना या फिर सड़कों पर तफरी करना और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना आजकल आम बात हो चुकी है। (Online hathiyar Order par action) युवाओं में बढ़ता यह क्रेज काफी चिंताजनक है। इसकी एक वजह हथियारों का सुलभ उपलब्ध होना भी है। वही अब पुलिस ने ऐसी गतिविधियों पर अपनी नजर टेढ़ी कर ली है। पुलिस अब ऐसे लोगों की तलाश कर उनसे हथियारों को जब्त करने में जुट गई है। पूरा मामला धमतरी जिले का है जहां जिला एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस की इस एक्शन से ऐसे युवाओं के बीच हडकंपो मचा हुआ है जो ऑनलाइन तरीके से हथियारों का ऑर्डर करते रहे है।

Laalbaugcha Raja Visarjan: विदा हो रहे है लालबाग के राजा.. यहाँ देखें Live वीडियो, नहीं देखी होगी भक्तों की ऐसी ऐतिहासिक भीड़..

जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने अब ऐसे लोगों की तलाश कर उनसे बड़ी संख्या में हथियारों की जब्ती की है। पुलिस ने करीब 40 धारदार चाकू, 2 एयर और 1 लाइटर पिस्टल जब्त किया है। यह पूरी कार्रवाई धमतरी के कोतवाली और साइबर सेल की तरफ से की गई है। बताया गया कि ज्यादातर हथियार जिनसे जब्त किये गए वे सभी नाबालिक है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक