‘एक लोटा जल चढ़ाना अंधविश्वास’ वाले भूपेश के बयान पर पं.प्रदीप मिश्रा का पलटवार, बोले- जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता….

Pandit Pradeep Mishra Katha in Dhamtari chhattisgarh: पं.प्रदीप मिश्रा ने कि पहले एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें, तब पता चलेगा की विश्वास है या अंध विश्वास है। जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता वो अलग विषय है।

‘एक लोटा जल चढ़ाना अंधविश्वास’ वाले भूपेश के बयान पर पं.प्रदीप मिश्रा का पलटवार, बोले- जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता….

Pradeep Mishra Latest News

Modified Date: September 22, 2024 / 05:58 pm IST
Published Date: September 22, 2024 5:56 pm IST

धमतरी। Pandit Pradeep Mishra Katha in Dhamtari chhattisgarh : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छत्तीसगढ़ के धमतरी में शुरू है। काटाकुर्रीडीह कुकरेल में आयोजित शिव महापुराण कथा में काफी संख्या में लोग उन्हे सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।

इसी बीच कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने ‘एक लोटा जल’ अंधविश्वास वाले बयान पर पलटवार किया है। पं.प्रदीप मिश्रा ने कि पहले एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें, तब पता चलेगा की विश्वास है या अंध विश्वास है। जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता वो अलग विषय है। सनातन धर्म के अंदर शिव पूजन शिव आराधना होता है, मैं किसी पार्टी का विरोध नहीं करता, ये सनातन धर्म की जागरूकता है।

read more: पुलिस से धक्का मुक्की कर जबरन मरच्यूरी में घुसी भारी भीड़, दुर्ग जेल में बंदी की मौत पर बवाल 

 ⁠

एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ काम मत करो: भूपेश बघेल

Pandit Pradeep Mishra’s retort on Bhupesh’s statement on ek lota jal  आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सनातन धर्म को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिस पर बीजेपी हमलावर हुई। कांग्रेस नेता ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ काम मत करो, बच्चों को मत पढ़ाओ, खेत में काम मत करो, बस एक लोटा जल चढ़ा दो, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस तरह की धारणा लोगों में बनी हुई है।”

उन्होंने आगे कहा कि ”इसे हम आस्था नहीं कह सकते हैं। यह आस्था नहीं, बल्कि बीजेपी द्वारा फैलाया गया अंधविश्वास है। भूपेश बघेल ने यह बयान बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम जेवरतला में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो कैसे कुछ बनेंगे। भगवान कृष्ण ने गाय चराए, भगवान राम जंगल-जंगल भटके हैं।”

read more:  Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फिर होगी झमाझम बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट 

Pandit Pradeep Mishra Katha in Dhamtari : इसके पहले गुरुवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से आयोजन समिति के सदस्यों संग उनका काफिला बाइपास होते हुए धमतरी रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। पंडित प्रदीप मिश्रा ने रुद्रेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि महा ​शिवपुराण की कथा 19 सितंबर से दोपहर 2 बजे से 24 सितंबर तक चलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com