Property Disputes: वनभूमि में कब्जा को लेकर दो गांव में विवाद, 100 एकड़ जमीन और उसमें उगाऐ धान से भी जुड़ा है मामला…..जानें
two villages regarding possession of forest land, matter related to 100 acres of land वनभूमि में कब्जा को लेकर दो गांव में विवाद, 100 एकड़ जमीन और उसमें उगाऐ धान से भी जुड़ा है मामला
Dhamatari Property Dispute
Property Disputes धमतरी: वन विभाग व्दारा ठोस कार्रवाई नही करने के कारण जिले में वनभूमि पर अवैध कब्जा का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वही अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणो में विवाद भी हो रहा है। कुछ ऐसा ही मामला ग्राम रामपुर का है। जंहा के 30 लोगो ने लसुनवाही में करीब सौ एकड से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर सालो से धान फसल लगाते आ रहे है। अब फसल पक जाने के बाद उसे काटने के लिए विवाद शुरू हो गया है। उस जमीन पर अब ग्राम बरारी के लोग अपना दावा कर रहे है। ऐसे में रामपुर के लोग वनअधिकार पट्टा देने की मांग शासन प्रशासन से कर रहे है।
Property Disputes रामपुर के ग्रामीणो का कहना है कि वे लोग साल 1997 से उस जमीन पर काबिज है और उसमें धान की फसल ले रहे है। वही अब धान का फसल पक कर तैयार हो गया है जिसे ग्राम बरारी के लोग जबरदस्ती काट कर ले जा रहे है। ग्रामीणो का कहना है कि उन्होने धान फसल लेने के लिए हजारो रूपये खर्च किए है। लेकिन उस तैयार फसल को दूसरे लोग काट रहे है। जिसके चलते ग्रामीण वन अधिकार पट्टा देने की मांग कर रहे है। बहरहाल जिला प्रशासन वन अधिकार पट्टा के लिए वन विभाग को पत्र लिखने की बात कह रहे है।
Read More: Video: सड़क किनारे इस हाल में कराहती रही मासूम, लोग बनाते रहे वीडियो

Facebook



