Bulldozer Action In Dhamtari
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी।
Bulldozer Action In Dhamtari: छत्तीसगढ में सरकार बदलते ही बुलडोजर वाली कार्रवाई प्रदेश में शुरू हो गई है। वहीं लंबे अरसे बाद धमतरी शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सिहावा चौक के आसपास सड़क किनारे अतिक्रमण कर ठेला गुमटी लगाने और सड़क में सामान फैलाकर व्यवसाय करने से यातायात काफी बाधित हो रहा था। साथ ही सड़क तक सामान फैलाकर व्यवसाय करने से आए दिन हादसे भी हो रहे थे। जिसको लेकर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने दुकानदारों को कहा था।
Bulldozer Action In Dhamtari: वहीं समझाईस के बाद भी कब्जा नहीं हटाने पर नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई और अतिक्रमण कर लगाए गए ठेला, गुमटी को बुलडोजर से तोड़ कर सामानों को जब्त किया गया। इसके साथ ही रूद्री रोड में सड़क किनारे अवैध रूप से रखे बिल्डिंग मेटरिय को भी जब्त करने की कार्रवाई की। बहरहाल नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।