इस जिले में 9 घंटे से हो रही लगातार बारिश, कई नदी नाले उफान पर, गांवों से संपर्क टूटा

धमतरी जिले में जल कोहराम मचा हुआ है। यहां पिछले 9 घंटो से लगातार बारिश के बाद जिले की हालत खराब होती जा रही है। झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर है। कई रोड और हाईवे बंद कर दिए गये है। प्रशासन देख रेख में जुटा हुआ है, लेकिन कुछ भी बदलाव होते नही दिख रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 06:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

धमतरी: धमतरी जिले में जल कोहराम मचा हुआ है। यहां पिछले 9 घंटो से लगातार बारिश के बाद जिले की हालत खराब होती जा रही है। झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर है। कई रोड और हाईवे बंद कर दिए गये है। प्रशासन देख रेख में जुटा हुआ है, लेकिन कुछ भी बदलाव होते नही दिख रहा है। हालाकि आस पास के सभी इलाको में अलर्ट जारी कर दिया गया है फिर भी लोगो को नुकशान हो रहा है। NDRF की टीमें तैनात है। जो किसी भी परिस्थिति में लोगो को बहार जाने से रोक रही है।आठदाहरा, सीतानदी, सेंदूर नदी उफान पर आने के कारण ही एसा देखने को मिल रहा है।

Read More:इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की मौत, पापा को जगाने 7 साल का बेटा देता रहा आवाज 

 

कौन से गांव है प्रभावित

रिसगाव, गादुल बहरा ,खल्लारी ,बस्तर बुडरा गांव से प्रशासन का संपर्क टूट चुका है। एसे में अन्य तरकीबो के माध्यम से गांवो से जुड़ने का प्रयास लगातार जारी है। बेघर हुए लोगे के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा जिसमें भारी मात्रा में लोगो को बचाया भी गया है। राज्य को उड़ीसा से जोड़ने वाली सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप्प है। वहीं सिहावा – बोराई मार्ग में भी आने जाने से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिचुएशन को कंट्रोल करने के लिए अलग अलग तरीके से लोग अपने परजनो के  पास पहुच कर उनकी मदद कर रहे है।

Read More:जसप्रीत बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान, बने ऐसा करने वाले देश के दूसरे गेंदबाज, जानें क्या है वो खास रिकॉर्ड

 

कौन से रोड है प्रभावित है?
केरेगांव से गट्टासिल्ली मार्ग,सिहावा – बोराई मार्ग, और उड़ीसा को जोड़ने वाले मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिये गए है। इन मार्गो से लगभग 5 लाख लोगो को आवागमन हर दिन होता है। जिसके कारण अन्य मार्गो में जाम की स्तिथि उत्पन्न हो चुकी है। जिला प्रशासन कि ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे है।

Read More: ‘हाईकोर्ट का फैसला हमें मंजूर नहीं..’, हिजाब मामले को लेकर 2 छात्राओं ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, इस दिन हो सकती है सुनवाई