बाढ़ के बाद दो दर्जन से अधिक गांवों में डायरिया का प्रकोप, BDC समेत इतने लोगों की हो चुकी है मौत
बाढ़ के बाद दो दर्जन से अधिक गांवों में डायरिया का प्रकोप! Diarrhea outbreak in more than two dozen villages
Rapidly increasing outbreak of diarrhea
रायगढः Diarrhea outbreak जिले़ के पुसौर क्षेत्र में आई बाढ़ के बाद अब गांवों में तेजी से डायरिया का प्रकोप फैलने लगा है। पुसौर के करीब आधा दर्जन गांव में डायरिया पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। क्षेत्र के पड़िगांव में डायरिया की चपेट में आने से अब तक बीडीसी समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है।
Diarrhea outbreak वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित इलाकों का दौर कर पीड़ितों की इलाज में जुट गई है। हालांकि, अधिकारियों की मानें तो अब तक गावों में महज 6-7 केस ही मिले हैं, जिनकी जांच में भी पुष्टि हुई है। सबसे अधिक मामले पुसौर के पड़िगांव से सामने आए, जहां 45 साल हरीश चंद्र खम्हारी और बीडीसी कैलाश पाइक की डायरिया से मौत हो गई।
बता दें कि पिछले हफ्ते महानदी में आई बाढ़ की वजह से पुसौर ब्लॉक के करीब दर्जनभर से अधिक गांवों में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है।

Facebook



