अचानक गिरा आंगनबाड़ी केंद्र का जर्जर भवन, बच्चे और कार्यकर्ता थे मौजूद, लोगों में आक्रोश का माहौल
Anganwadi center Building collapsed : मिली जानकारी के अनुसारम यह घटना कोरबा के वार्ड 32 के डिंगापुर आंगनबाड़ी केंद्र की है।
Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities
कोरबा : Anganwadi center Building collapsed : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक आंगनबाड़ी केंद्र का जर्जर भवन भर भराकर गिर गया। जब भवन गिरा उस वक्त भवन में बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे। हादसे में बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जान बाल-बाल बची है।
घटना के वक्त मौजूद थे बच्चे
Anganwadi center Building collapsed : मिली जानकारी के अनुसारम यह घटना कोरबा के वार्ड 32 के डिंगापुर आंगनबाड़ी केंद्र की है। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जब बच्चों को पढ़ा रही थी, तब अचानक से भवन गिर गया। गनीमत रही की भवन गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अधिकारीयों की पहले ही दी गई थी जानकारी
Anganwadi center Building collapsed : इस घटना के बाद से अधिकारियों पर लोगों का गुस्सा फूटा है। वार्ड पार्षद का कहना है कि, अधिकारीयों को कोई बार भवन के जर्जर होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया और आज यह हादसा हो गया।

Facebook



