आफत की बारिश! प्रदेश के कई गांव बने टापू, मुख्यालय से टूटा संपर्क, 800 से अधिक लोग फंसे
आफत की बारिश! प्रदेश के कई गांव बने टापू, मुख्यालय से टूटा संपर्क Disaster rain! Many villages of the state became islands
Village Became Island
Village Became Island: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में हुई झमाझम बारिश के असर से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गया है। प्रदेश की नदियां उफ़ान मार रही हैं। बेमेतरा जिले में बहने वाले नदी नालों में देखने को मिल रहा है। जिले की शिवनाथ, हाफ और सुरही नदियां अपने पूरे शबाब पर बह रही हैं। बाढ़ से नदी किनारे बसे गांवों में 20 से ज्यादा घर नदी में डूबे। शिवनाथ नदी किनारे सभी गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Read more: खड़ी कार में मिली युवक की लाश, गोद में रखा था देसी पिस्टल, मचा हड़कंप
Village Became Island: वहीं सकरी नदी ने मूसलाधार बारिश से अपना 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा और करमसेन गांव बाढ़ से टापू बन गया है। उस गांव में 800 से ज्यादा लोग फंस गए हैं। जिला प्रशासन लोगों से गांव छोड़ने की अपील कर रही है क्योंकी पूरा इलाका व गांव जलमग्न हो गया है। जिसके कारण वहीं के कई गांव से संपर्क टूट गया है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बेमेतरा जिला प्रशासन ने राजस्व एवं अन्य विभागों को रेस्क्यू कार्य में लगाया है।

Facebook



