Chhattisgarh Dhan Kharidi Token Online || Image- IBC24 NEWS File
Chhattisgarh Dhan Kharidi Token Online: महासमुंद: छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी अपने पूरे शबाब पर है। अलग-अलग जिलों में बनाए गए खरीदी केंद्रों में हर दिन किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं और फसल का तौल करा रहे हैं। हालांकि इससे पहले की प्रक्रिया किसानों के लिए गले की फांस बन गई है।
दरअसल धान खरीदी के लिए किसानों के लिए टोकन अनिवार्य कर दिया गया है। किसानों का यह टोकन ऑनलाइन तरीके से काटा जा रहा है। इस टोकन के लिए किसानों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सुबह से ही किसान टोकन के लिए ऑनलाइन सेंटर्स में डेरा डाले हुए हैं, जबकि कई अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से टोकन पाने के प्रयास में हैं।
Chhattisgarh Dhan Kharidi Token Online: इस बीच महासमुंद जिले से एक दुखद खबर आई है। यहां बागबाहरा थाना क्षेत्र में एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए अपने ही गले पर ब्लेड से वार कर लिया है। बताया जा रहा है कि किसान टोकन नहीं कटने को लेकर कुछ दिनों से परेशान था। वह पिछले तीन दिनों से टोकन कटवाने के लिए च्वाइस सेंटर के चक्कर लगा रहा था।
बहरहाल, खुद पर ब्लेड चलाने के बाद घायल किसान को लहूलुहान हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल किसान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
किसान ने की खुदकुशी की कोशिश, किसान ने अपने गले पर चलाया ब्लेड, टोकन नहीं कटने से परेशान था किसान#Chhattisgarh #CGNews #Mahasamund #Farmers #CrimeNews @MahasamundP
— IBC24 News (@IBC24News) December 6, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-