Dr. Teejan Bai health update: डॉ तीजन बाई के घर पहुंची जिला प्रशासन के अधिकारी और डॉक्टरों की टीम, IBC24 की खबर का असर

Dr. Teejan Bai health update: अब ये बात भी सामने आ रही है कि तीजन बाई की स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। जिसे लेकर परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है।

Dr. Teejan Bai health update: डॉ तीजन बाई के घर पहुंची जिला प्रशासन के अधिकारी और डॉक्टरों की टीम, IBC24 की खबर का असर

पद्मविभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की हालत खराब, image source: ibc24

Modified Date: December 12, 2024 / 11:22 pm IST
Published Date: December 12, 2024 11:22 pm IST

भिलाई: Dr. Teejan Bai health update, IBC24 की खबर का असर एक बार फिर से देखा गया है। IBC24 में खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन भी डॉ तीजन बाई के घर पहुंचा है। कलेक्टर, CEO सहित चिकित्सकों की टीम पहुंची है। जिला प्रशासन की ओर से 50 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद दी गई। डॉ तीजन बाई का आय और निवास प्रमाण पत्र भी बनाया गया है।

read more:  Pradhan mantri awas yojana: प्रधानमंत्री आवास का इंतज़ार हुआ ख़त्म.. 6 लाख नए मकानों को मिली मंजूरी, PMAY के तहत किराये पर भी मिलेगा घर, पढ़ें खबर…

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी पद्मश्री,पद्मविभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की हालत खराब है। अब ये बात भी सामने आ रही है कि तीजन बाई की स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। जिसे लेकर परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है। खुद तीजन बाई का कहना है कि उनके पास अब इतने पैसे नहीं है कि अपना इलाज करा सकें।

 ⁠

read more:  Face To Face Madhya Pradesh: मोहन सरकार का 1 साल..क्या सचमुच रहा बेमिसाल? नए मध्यप्रदेश की मुहिम को कहां तक पहुंचा पाए सीएम मोहन यादव 

शारीरिक और आर्थिक स्थिति है खराब

Dr. Teejan Bai health updat, तीजन बाई के परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ साल से लगातार तीजन बाई के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही है। पिछले दो दिनों से उनका बीपी बढ़ा हुआ है। उनका स्वास्थ्य खराब है, पद्मश्री को जो पेंशन में पांच हजार रुपए मिलते हैं,वो भी पिछले 9 महीनों से नहीं मिल रहा। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। यही वजह है कि तीजन बाई का ठीक ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है।

FAQ Section

1. डॉ. तीजन बाई कौन हैं?

डॉ. तीजन बाई छत्तीसगढ़ की प्रख्यात पंडवानी गायिका हैं। वे महाभारत के कथाओं को अपने अनोखे गायन शैली में प्रस्तुत करती हैं। उन्हें पद्मश्री और पद्मविभूषण जैसे उच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं।

2. डॉ. तीजन बाई की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हुई?

डॉ. तीजन बाई की पेंशन पिछले 9 महीनों से नहीं मिल रही है, और उनकी आय का कोई अन्य नियमित स्रोत नहीं है। इसके साथ ही, उनकी चिकित्सा पर भारी खर्च हो रहा है।

3. क्या डॉ. तीजन बाई को सरकारी सहायता मिली है?

हाँ, जिला प्रशासन ने उनकी मदद के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है और उनके दस्तावेज भी बनाए हैं।

4. डॉ. तीजन बाई की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति कैसी है?

उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं है। उनका बीपी बढ़ा हुआ है, और वे लंबे समय से बीमार चल रही हैं।

5. डॉ. तीजन बाई की पेंशन से संबंधित समस्या क्या है?

डॉ. तीजन बाई को मिलने वाली 5000 रुपए मासिक पेंशन पिछले 9 महीनों से रुकी हुई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक खराब हो गई है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com