Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: IBC24 की खबर का असर, 6 माह बाद बदला गया शासकीय कार्यालयों में जिले का नाम

District name changed in government offices नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आईबीसी 24 की खबर का असर हुआ है।

Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: IBC24 की खबर का असर, 6 माह बाद बदला गया शासकीय कार्यालयों में जिले का नाम

District name changed in government offices

Modified Date: March 27, 2023 / 07:32 pm IST
Published Date: March 27, 2023 4:54 pm IST

District name changed in government offices: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के नवीन जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आईबीसी 24 की खबर का असर हुआ है। हमनें एक सप्ताह पूर्व छह महीने पहले अस्तित्व में आये नवीन जिले का नाम शासकीय कार्यालयों में नहीं लिखे जाने को लेकर खबर दिखाई थी।

read more: Neemuch news: जनपद अध्यक्ष रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया, इस काम के एवज में सरपंच से मांगे थे 50 हजार रुपये 

सरकार के राजपत्र में जिले का नाम अंकित होने के बाद भी विभाग प्रमुख इसे गम्भीरता से नही ले रहे थे जिसके चलते कलेक्टर कार्यालय के आसपास के कार्यालयों में ही पुराने जिले कोरिया का नाम ही अंकित था।

 ⁠

read more: Jhabua News: ‘मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरी शादी रुकवा दीजिए..’ पीड़िता ने एसपी साहब से लगाई न्याय की गुहार 

District name changed in government offices: इस खबर को आईबीसी 24 ने दिखाया था जिस पर कलेक्टर पी एस ध्रुव ने संज्ञान लिया और सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर निर्देश दिए, जिसके बाद अब सरकारी कार्यालयों में नवीन जिले का नाम लिखा जाने लगा है।

सतीश गुप्ता आईबीसी 24 मनेंद्रगढ़

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में