Vande Bharat: ‘फर्जी वोटर्स’ पर रार..राहुल पर बीजेपी का ‘प्रहार’! क्या मुद्दों को अधूरा छोड़ देते हैं राहुल गांधी? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Politics: 'फर्जी वोटर्स' पर रार..राहुल पर बीजेपी का 'प्रहार'! क्या मुद्दों को अधूरा छोड़ देते हैं राहुल गांधी? देखिए पूरी रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2025 / 11:09 PM IST
,
Published Date: June 26, 2025 11:09 pm IST
Vande Bharat: ‘फर्जी वोटर्स’ पर रार..राहुल पर बीजेपी का ‘प्रहार’! क्या मुद्दों को अधूरा छोड़ देते हैं राहुल गांधी? देखिए पूरी रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप
  • कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी बहस

रायपुर: CG Politics पहले प्रहार फिर पलायन, यही नीति है राहुल गांधी की। ये सीधा आरोप है छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का ।राहुल ने बात इलेक्शन कमीशन की कार्यशैली पर सवाल उठाए, आरोप लगाए, मुद्दे बनाए। लेकिन जब आयोग ने सीधे बातचीत के लिए बुलाया तो राहुल पीछे हट गए। आरोप सीधे राहुल गांधी पर था सो पूरी ताकत से कांग्रेस ने पलटवार किया।

Read More: Triple Talaq Case: पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो पति ने तीन तलाक देकर बेटी के साथ किया हैवानियत, मामला जान कांप उठेगी रूह

CG Politics प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री अरूण साव ने कांग्रेस के सबसे बड़े फेस राहुल गांधी पर सीधे निशाना साधा। कहा कि हर बार की तरह राहुल गांधी मुद्दा उठाकर, सामना करने के बजाए भाग निकले। दरअसल महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आए हैं, तब से विपक्षी खेमा खासकर कांग्रेस वहां फर्जी वोटर्स के नाम जोड़े जाने के आरोप लगा रही है, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुद्दे पर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की।

Read More: Surendra Dubey Passed Away: हास्य कवि सुरेंद्र दुबे के निधन से गमगीन हुआ छत्तीसगढ़, सीएम साय और गृहमंत्री शर्मा ने जताया दुख 

जवाब में 12 जून को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सीधी चर्चा के लिए आने कहा। लेकिन राहुल ने आयोग जाकर चर्चा के करने के बजाए, आयोग को पत्र लिखकर मतदाताओं की डिजिटल सूची और चुनाव की विडियोग्राफी का फुटेज मांगा। जिसपर अब बीजेपी, कांग्रेस खासकर राहुल गांधी पर हमलावर है।

Read More: CG News: मां-मां कहकर दरवाजा खटखटाते रहे स्कूल से लौटे बच्चे, अंदर इस हाल में मिली महिला, देखकर हर कोई रह गया हैरान 

डिप्टी CM ने तंज कसा कि जो अपने देश की सेना पर सवाल उठाए, उसके बारे में क्या कहा जाए, साथ ही साव ने प्रदेश कांग्रेस के 7 तारीख को खुलासे वाली सभा को लेकर दावा किया कि अगर कांग्रेस की मंशा है सरकार के असंतुष्टों से भीड़ जुटाने की जुगत में हैं तो सभा का फ्लॉप होना तय है, क्योंकि सभी वर्ग सरकार से खुश हैं। मुद्दे पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है। वहीं, PCC प्रभारी सचिन पायलट के दौरे के बाद, बीजेपी ने कांग्रेस को चर्चा के लिए चैलेंज किया जिस पर दीपक बैज ने कहा कि वो चुनौती स्वीकार करते हैं, CM जयस्तंभ चौक आ जाएं, वो सरकार के डेढ़ साल के कामों पर चर्चा को तैयार हैं।

Read More: Indian Railway Viral Video: 34 साल की महिला का बड़ा कांड! रेलवे पटरी पर दौड़ाई कार, बदला गया कई ट्रेनों का रूट 

कुल मिलाकर बीजेपी ने कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने पर चौतराफा घेरा है। बीजेपी का सीधा आरोप है कि बार-बार चुनाव आयोग को ब्लेम करने वाले राहुल गांधी, अब आयोग के बुलाने पर भी सामना नहीं पा रहे हैं। निशाने पर राहुल गांधी हैं तो कांग्रेस भी पूरी ताकत से डिफेंड करने में जुटी है, सवाल है क्या वाकई राहुल ललकार कर, चैलेंज देकर मैदान छोड़ने वाले नेता हैं?

"राहुल गांधी चुनाव आयोग विवाद" क्या है?

यह विवाद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर फर्जी वोटर्स को लेकर लगाए गए आरोप और आयोग द्वारा उन्हें सीधी चर्चा के लिए बुलाए जाने के बाद पैदा हुआ, जब राहुल आयोग नहीं पहुंचे।

क्या "राहुल गांधी चुनाव आयोग विवाद" में राहुल गांधी ने आयोग का आमंत्रण स्वीकार किया?

नहीं, राहुल गांधी ने सीधी चर्चा के बजाय एक और पत्र लिखकर डिजिटल वोटर लिस्ट और चुनावी विडियोग्राफी मांगी।

"राहुल गांधी चुनाव आयोग विवाद" पर बीजेपी का क्या आरोप है?

बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और जब आमने-सामने की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं।