CG Politics
रायपुर: CG Politics पहले प्रहार फिर पलायन, यही नीति है राहुल गांधी की। ये सीधा आरोप है छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का ।राहुल ने बात इलेक्शन कमीशन की कार्यशैली पर सवाल उठाए, आरोप लगाए, मुद्दे बनाए। लेकिन जब आयोग ने सीधे बातचीत के लिए बुलाया तो राहुल पीछे हट गए। आरोप सीधे राहुल गांधी पर था सो पूरी ताकत से कांग्रेस ने पलटवार किया।
CG Politics प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री अरूण साव ने कांग्रेस के सबसे बड़े फेस राहुल गांधी पर सीधे निशाना साधा। कहा कि हर बार की तरह राहुल गांधी मुद्दा उठाकर, सामना करने के बजाए भाग निकले। दरअसल महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आए हैं, तब से विपक्षी खेमा खासकर कांग्रेस वहां फर्जी वोटर्स के नाम जोड़े जाने के आरोप लगा रही है, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुद्दे पर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की।
जवाब में 12 जून को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सीधी चर्चा के लिए आने कहा। लेकिन राहुल ने आयोग जाकर चर्चा के करने के बजाए, आयोग को पत्र लिखकर मतदाताओं की डिजिटल सूची और चुनाव की विडियोग्राफी का फुटेज मांगा। जिसपर अब बीजेपी, कांग्रेस खासकर राहुल गांधी पर हमलावर है।
डिप्टी CM ने तंज कसा कि जो अपने देश की सेना पर सवाल उठाए, उसके बारे में क्या कहा जाए, साथ ही साव ने प्रदेश कांग्रेस के 7 तारीख को खुलासे वाली सभा को लेकर दावा किया कि अगर कांग्रेस की मंशा है सरकार के असंतुष्टों से भीड़ जुटाने की जुगत में हैं तो सभा का फ्लॉप होना तय है, क्योंकि सभी वर्ग सरकार से खुश हैं। मुद्दे पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है। वहीं, PCC प्रभारी सचिन पायलट के दौरे के बाद, बीजेपी ने कांग्रेस को चर्चा के लिए चैलेंज किया जिस पर दीपक बैज ने कहा कि वो चुनौती स्वीकार करते हैं, CM जयस्तंभ चौक आ जाएं, वो सरकार के डेढ़ साल के कामों पर चर्चा को तैयार हैं।
कुल मिलाकर बीजेपी ने कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने पर चौतराफा घेरा है। बीजेपी का सीधा आरोप है कि बार-बार चुनाव आयोग को ब्लेम करने वाले राहुल गांधी, अब आयोग के बुलाने पर भी सामना नहीं पा रहे हैं। निशाने पर राहुल गांधी हैं तो कांग्रेस भी पूरी ताकत से डिफेंड करने में जुटी है, सवाल है क्या वाकई राहुल ललकार कर, चैलेंज देकर मैदान छोड़ने वाले नेता हैं?