Dr Raman Singh in IBC24 Mind Summit: कांग्रेस ने प्रदेश में माहौल बिगाड़ा पूर्व CM ने दिए तीन उदाहरण.. देखें एडिटर-इन-चीफ से सीधी बातचीत
Dr Raman Singh in IBC24 Mind Summit कांग्रेस ने प्रदेश में माहौल बिगाड़ा पूर्व CM ने दिए तीन उदाहरण.. देखिये एडिटर-इन-चीफ से सीधी बातचीत
Dr Raman Singh in IBC24 Mind Summit
रायपुर: आईबीसी24 के माइंड समिट में पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस की मौजूदा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। (Dr Raman Singh in IBC24 Mind Summit) उन्होंने धान खरीदी से लेकर प्रदेश में विकास और बढ़ते साम्प्रदायिकता को लेकर भी कांग्रेस की प्रदेश सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर सीधा निशाना साधा। माइंड समिट में उनसे सवाल जवाब किया आईबीसी24 के एडिटर-इन-चीफ रविकांत मित्तल ने।
Mp Election 2023: ‘कमलनाथ की पूरी जिंदगी ही ट्विटर पर निकल गई’ वीडी शर्मा ने कमल नाथ पर कसा तंज
कांग्रेस ने बिगाड़ा माहौल
डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिक तनाव के लिए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। पूर्व सीएम ने बेमेतरा से लेकर भिलाई में घटित घटनाओं पर चिंता भी व्यक्त की और कांग्रेस पर आरोपों की पुष्टि करते हुए तीन उदाहरण भी दिये। देखें यह पूरा वीडियों..
समाज को तुष्टिकरण के दलदल में धकेल कर दाऊ @bhupeshbaghel की यह सरकार अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक रही है।
छत्तीसगढ़ शांति का टापू हुआ करता था लेकिन इस सरकार ने प्रदेश को हिंसा और वैमनस्यता की ओर बढ़ाया है लेकिन अब इनकी यह साज़िश जनता समझ चुकी है और इनका हिसाब करने को तैयार है। pic.twitter.com/SdEC41T4Lj
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 30, 2023
धान खरीदी पर फैलाया भ्रमजाल
पूर्व सीएम ने धान खरीदी को लेकर भी कांग्रेस को कटघरे पर खड़ा किया। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी को लेकर भ्रमजाल फैलाया हुआ है। किसानों को मिलने वाले पैसे में लगभग 75% केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है लेकिन दाऊ भूपेश बघेल इसका पूरा श्रेय लेकर किसानों को छलने की कोशिश में जुटे हैं। देखें ये पूरा वीडियों
समाज को तुष्टिकरण के दलदल में धकेल कर दाऊ @bhupeshbaghel की यह सरकार अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक रही है।
छत्तीसगढ़ शांति का टापू हुआ करता था लेकिन इस सरकार ने प्रदेश को हिंसा और वैमनस्यता की ओर बढ़ाया है लेकिन अब इनकी यह साज़िश जनता समझ चुकी है और इनका हिसाब करने को तैयार है। pic.twitter.com/SdEC41T4Lj
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 30, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



