Mp Election 2023: ‘कमलनाथ की पूरी जिंदगी ही ट्विटर पर निकल गई’ वीडी शर्मा ने कमल नाथ पर कसा तंज

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 06:34 PM IST,
    Updated On - October 1, 2023 / 06:35 PM IST

VD Sharma on Harda Pataka Factory Blast

Mp Election 2023: जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जबलपुर के दौरे पर थे। उन्होंने यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि कमलनाथ की पूरी जिंदगी ही ट्विटर पर निकल गई, वीडी शर्मा का ये बयान स्वच्छता अभियान पर कमलनाथ के ट्वीट करने के बाद आया है। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता आज पूरे देश का संकल्प बन चुका है,कमलनाथ और कांग्रेस ने पूरे जीवन गांधी जी के नाम का दुरुपयोग ही किया है। उनकी विचारधाराओं से पूरी कांग्रेस विमुख हो चुकी है ये बना रहा हूं।

यह भी पढ़ेंः Mp Election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने MP को कहा महा कुपोषित राज्य, शिवराज सरकार को लेकर बोली ये बड़ी बात

जानकारी के मुताबिक,वीडी शर्मा यहां आगामी पीएम के दौरे के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने वाले हैं। वहीं उनके साथ संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को पीएम मोदी जबलपुर के दौरे पर आ रहे हैं। तो यहां पहुंच कर पीएम मोदी मध्य प्रदेश को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं।