Durg District Hospital News: जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, डिलीवरी के बाद काट दिया महिला का ये अंग, खुलासा होने पर हैरान हुए सभी
Durg District Hospital News: जिला चिकित्सालय दुर्ग लगातार सवालों के घेरे में है। एक बार फिर अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है।
Durg District Hospital News/Image Credit: IBC24
- जिला चिकित्सालय दुर्ग लगातार सवालों के घेरे में है।
- एक बार फिर अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है।
- पीड़िता ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप।
Durg District Hospital News: दुर्ग: जिला चिकित्सालय दुर्ग लगातार सवालों के घेरे में है। यहाँ लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक और मामला सीज़ेरियन डिलीवरी के दौरान सामने आया है। लापरवाही इतनी की सीजर के दौरान महिला की पेशाब नली कट गई। इतना ही नहीं, पति का आरोप है कि उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
24 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला
Durg District Hospital News: बता दें कि, गर्भवती लक्ष्मी गुप्ता 24 अक्टूबर को डिलीवरी के लिए दुर्ग जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थीं। 3 नवंबर को उसका सीज़ेरियन ऑपरेशन हुआ। इसके बाद प्रसूता ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया लेकिन सीजर के महिला डॉक्टर ने महिला की पेशाब नली ही काट दी। पीड़ित पति का आरोप है कि, इस गंभीर लापरवाही की जानकारी उन्हें तीन दिन बाद दी गई। साथ ही बताया गया कि महिला को 15 दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा। महिला के पति मुकेश गुप्ता का कहना है। मुझे इलाज से संबंधित कोई सही जानकारी नहीं दी जा रही है। बार-बार बेड बदला जा रहा है। मैं हर तरह से परेशान और प्रताड़ित हूँ,,मुझे सकुशल मेरी पत्नी और बच्ची के साथ वापस जाने दिया जाएगा।
नसबंदी के दौरान महिलाओं की मौत का मामला भी आया था सामने
Durg District Hospital News: आपको बता दें कि इसी जिला चिकित्सालय दुर्ग से 9 तारीख को नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया था। उस मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब यह नया मामला उजागर हो गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. आशीष मिंज ने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार ऑपरेशन जटिल होने की स्थिति में पेशाब नली कट सकती है, और संबंधित महिला का पहले भी दो बार ऑपरेशन हो चुका है।
महिला के पति ने किया दावा
Durg District Hospital News: हालाँकि, महिला के पति का दावा है “मेरी पत्नी का इससे पहले कभी कोई ऑपरेशन नहीं हुआ। यह डॉक्टर की साफ-साफ लापरवाही है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आगे चलकर यदि मेरी पत्नी को कोई नुकसान होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल की होगी।” उन्होंने आगे कहा “मेरे साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। यहाँ के डॉक्टरों का व्यवहार बहुत खराब है। वे अंग्रेज़ी में बात करते हैं और ठीक से कुछ समझाते नहीं हैं।”
इन्हे भी पढ़ें:-
- Raipur News: 7 तारीख को रायपुर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसेंगे! धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज
- Indore Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार, ब्राउन शुगर की मात्रा देख उड़े होश
- Salman Nizami targeted Congress: ‘जाग गए हैं मुसलमान..अब कांग्रेस नहीं कर सकती इस्तेमाल’, NDA की जीत के बाद इस प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, आप भी देखें वीडियो

Facebook



