Durg Murder News: पहले नहर किनारे खिलाया मोमोज, फिर उतारा मौत के घाट, इस वजह से युवक ने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

पहले नहर किनारे खिलाया मोमोज, फिर उतारा मौत के घाट, Durg Murder News: First fed momos on the canal bank, then killed

Durg Murder News: पहले नहर किनारे खिलाया मोमोज, फिर उतारा मौत के घाट, इस वजह से युवक ने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

Durg Murder News. Image Source- IBC24

Modified Date: December 10, 2025 / 12:17 am IST
Published Date: December 9, 2025 11:36 pm IST

दुर्गः Durg Murder News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में कल एक अज्ञात महिला के जले हुए शव के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतका और आरोपी एक साथ कैटरिंग का काम करते थे। आरोपी पहले से शादीशुदा था और उसके मृतका से अवैध संबंध थे। मृतका आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाती थी, जिससे परेशान होकर आरोपी ने योजना बनाई और उसे हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए मौत के घाट उतार दिया।

8 दिसंबर की सुबह दुर्ग के पुरई गांव के खेल मैदान के पीछे पैरावट में एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जब जली हुई लाश देखी, तब तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच और पुलिस को दी। जिसके बाद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। शव के पास आधा जला चप्पल, मोमोज के कुछ टुकड़े और दोने पड़े हुए थे, जिससे यह साफ संकेत मिल रहे थे कि किसी ने महिला की हत्या कर उसे जलाया है। इसके कारण सबसे पहले महिला की शिनाख्त शुरू की गई।

 ⁠

 Durg Murder News: जांच में पता चला कि जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में ही आरोपी ने खुद को मृतका का परिचित बताकर उसके बेटे के साथ थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला के शरीर से मिले कपड़े और हुलिए के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि मृतका सुपेला निवासी उर्मिला निषाद ही है। आरोपी विजय बांधे से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसके बयान और गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तब आरोपी ने कबूल किया कि वह कैटरिंग का काम करता है। गुमशुदगी दर्ज कराई गई उर्मिला भी उसके साथ पिछले कुछ वर्षों से कैटरिंग का काम करती थी। काम के दौरान उनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे।

पहले से शादीशुदा था आरोपी

विजय बांधे शादीशुदा था। उसकी पत्नी गर्भवती थी। मृतका उर्मिला शादी के लिए दबाव बनाती थी, जिसके कारण उसका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण हो गया था। आर्थिक तंगी भी बनी रहती थी और पैसों के लेन-देन का विवाद भी होता था। वह परेशान हो गया था। उर्मिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसने हार्डवेयर दुकान से धारदार चापड़ खरीदा और गौतम नगर सुपेला में उर्मिला के घर जाकर अपनी मोटरसाइकिल पर उसे पाटन की शादी पार्टी के काम में जाना है कहकर उतई ले आया। साथ ही मोमोज और चाइनीज पकौड़ा पैक कराया। फिर ग्राम पुरई में नहर के पास मैदान में ले गया। दोनों ने पहले मोमोज खाए। उसी दौरान दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। विजय हत्या की योजना बनाकर तैयारी के साथ गया था। विजय बांधे ने धारदार चापड़ से उर्मिला के गले पर वार किया, जिसमें वह गिर गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए पहले उसके चेहरे को पत्थर से कुचला, फिर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर फरार हो गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने घटना के बाद से ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोमोज बेचने वाले ठेलों से पूछताछ की और टावर डंप भी निकाले गए।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।