Durg-Raipur Bypass Road: अब मिनटों में ही पहुंच जाएंगे रायपुर से दुर्ग, तैयार हो रहा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, दिसंबर तक पूरा होगा निर्माण

अब मिनटों में ही पहुंच जाएंगे रायपुर से दुर्ग, तैयार हो रहा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, Durg-Raipur Sixlane Bypass construction work accelerates

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 02:26 PM IST

Durg-Raipur Bypass Road. Image Soruce- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग-रायपुर सिक्सलेन बायपास का निर्माण कार्य दिसंबर तक होगा पूरा
  • दुर्ग-रायपुर बायपास बनने से लाखों लोगों को मिलेगी राहत व सुविधा

रायपुरः Durg-Raipur Bypass Road भारतमाला सड़क परियोजना के अंतर्गत बन रहे दुर्ग-रायपुर सिक्सलेन बायपास के निर्माण कार्य में अब तेजी आ गई है। राजधानी रायपुर के अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत कोलर के पास पुराना धमतरी मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। इस बायपास का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Read More : Muslim Lady Video in Mass Marriage: सामूहिक विवाह के दौरान मुस्लिम महिला ने सबके सामने उतार दिए कपड़े! शादीशुदा होकर भी पहुंची थी निकाह करने, वीडियो वायरल

Durg-Raipur Bypass Road भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों का कहना है कि दुर्ग-रायपुर सिक्सलेन बायपास का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। एनएचएआई के मुताबिक मुंबई-कोलकाता इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित दुर्ग-रायपुर बायपास निर्माण का कार्य पिछले दो साल से चल रहा है। इसकी कुल लंबाई 92.23 किलोमीटर है। इसकी निर्माण लागत करीब 2281 करोड़ रुपए है। यह बायपास राजनांदगांव के ग्राम टेड़ेसरा से शुरू होकर रायपुर जिले में आरंग के पारागांव के पास मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 का ही हिस्सा होगा और अभनपुर के बाद नवा रायपुर अटल नगर से करीब 25 किलोमीटर गुजरेगा। भारतमाला परियोजना के तहत यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे रायपुर के चारों ओर बायपास के रूप में काम करेगा और नवा रायपुर को जोड़ेगा।

Read More : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 24th February 2025 Written Update: मुक्ता और तेजस्विनी को स्वीकारेगी अदिति, मुक्ता पर गंदे इल्जाम लगाएगी लक्ष्मी 

सुविधा और समय की होगी बचत

वर्तमान में दुर्ग-रायपुर के बीच ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। दुर्ग-रायपुर बायपास बनने से लाखों लोगों को राहत व सुविधा मिलेगी। कोलकाता-मुंबई हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहन सीधे दुर्ग व रायपुर शहर के बाहर से निकल जाएंगे। इससे लोगों के समय व ईंधन की बचत भी होगी।

Durg-Raipur Bypass Road का निर्माण कब तक पूरा होगा?

दुर्ग-रायपुर सिक्सलेन बायपास का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Durg-Raipur Bypass Road की कुल लंबाई कितनी है?

इस बायपास की कुल लंबाई 92.23 किलोमीटर है, जो राजनांदगांव के ग्राम टेड़ेसरा से शुरू होकर रायपुर जिले के आरंग के पारागांव तक जाएगा।

Durg-Raipur Bypass Road किस परियोजना के तहत बनाया जा रहा है?

यह बायपास भारतमाला परियोजना के तहत मुंबई-कोलकाता इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

Durg-Raipur Bypass Road बनने से क्या लाभ होगा?

इस बायपास से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा, समय और ईंधन की बचत होगी, और लोगों को आवागमन में अधिक सुविधा मिलेगी।

Durg-Raipur Bypass Road किन इलाकों को जोड़ेगा?

यह बायपास राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, अभनपुर और नवा रायपुर अटल नगर होते हुए मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा।