नगरीय निकायों में खाली पार्षद पदों के लिए होंगे उपचुनाव, 27 जून को होगा मतदान
नगरीय निकायों में खाली पार्षद पदों के लिए होंगे उपचुनाव, 27 जून को होगा मतदान! Durg urban body by-election
Bhanupratappur by-election today:
दुर्ग। Durg urban body by-election जिले के नगरीय निकायों में खाली पार्षद पदों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। इसके लिए 27 जून को उपचुनाव होगा। जिसके बाद 30 जून को उनका परिणाम आएंगे।
Read More: अलीगढ़ में क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, तीन को लगी गोली…
Durg urban body by-election आपको बता दें कि दुर्ग नगरीय निकायों में वार्ड 42 में और अहिवारा पालिका के वार्ड 14 में उपचुनाव होंगे। इस उपचुनाव के लिए 2 जून से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद 9 जून को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।
उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है और दोनों स्थानों पर अचार सहिंता लागू कर दिया गया है।

Facebook



