Durg News: सरेआम मर्डर से फिर दहला दुर्ग, गैस सिलेंडर उठाकर युवक पर पटका, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

सरेआम मर्डर से फिर दहला दुर्ग, गैस सिलेंडर उठाकर युवक पर पटका, Durg was once again shaken by a murder in public, Gas cylinder was picked up and thrown at the youth

Durg News: सरेआम मर्डर से फिर दहला दुर्ग, गैस सिलेंडर उठाकर युवक पर पटका, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Durg News. Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: September 8, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: September 7, 2025 4:00 pm IST

दुर्गः Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी वार्ड में बीती रात एक हत्या की वारदात सामने आई है। घटना सड़क किनारे मुंबई वेज चाइनीज दुकान की है, जहां देर रात दो युवकों के बीच खाने की बात को लेकर मामूली विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड में फिर आई तबाही, बादल फटने से घरों में घुसा मलबा, घटना वीडियो आया सामने, देखें आप भी 

Durg News: दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहरा ने बताया कि मृतक की पहचान शम्भू उड़िया और आरोपी की पहचान भूपेंद्र सागर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच देर रात खाना खाने को लेकर विवाद हो गया था। बहस के दौरान गुस्से में आए भूपेंद्र ने दुकान में रखे गैस सिलेंडर को उठाया और शम्भू के सिर पर लगातार 3 बार जोरदार वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि शम्भू मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी वहीं मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। फरार आरोपी भूपेंद्र सागर को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

Read More : Voter Verification: देशभर में वोटर वेरिफिकेशन की तैयारी, इस दिन दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग, चुनाव आयोग करेगा बड़ा ऐलान

नशे का आदी है आरोपी

दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहरा ने बताया कि आरोपी सूखे नशे का आदी है और आए दिन आसपास के लोगों से विवाद करता रहता था। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है, हालांकि पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके।फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और आगे की जांच जारी है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।