Uttarkashi Cloud Burst | Photo Credit: Screengrab
उत्तराखंड: Uttarkashi Cloud Burst उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही मच गई है। यहां यमुना घाटी में बादल फटने से नौगांव क्षेत्र में तबाही हुई है। बादल फटने से क्षेत्र के घरों में मलबा घुस गया है और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बह गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे से एक दर्जन से ज्यादा घरों को भारी नुकसान हुआ है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Uttarkashi Cloud Burst हालांकि इस घटना से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानी की खबरें नहीं आई है। जिला प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हिमाचल में इस मानसून सीजन में बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लोग लापता हैं। शनिवार को सिरमौर के नौहराधार में पूरा पहाड़ नदी में आ गया।
हालांकि, जहां लैंडस्लाइड हुई वहां कोई बस्ती नहीं थी। इससे कोई जानी नुकसान नहीं आपको बता दें कि हिमाचल में इस मानसून सीजन में बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लोग लापता हैं।
घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है और युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर, मैंने तुरंत जिला मजिस्ट्रेट से बात की और उन्हें युद्धस्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए। मैंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने में कोई देरी न हो। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”
#WATCH | There is a report of a cloudburst in the Devalsari area of the Naugaon region in Uttarkashi district.
(Source: Uttarakhand DIPR/X) pic.twitter.com/jOotsqK7ok
— ANI (@ANI) September 6, 2025
घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है और युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर, मैंने तुरंत जिला मजिस्ट्रेट से बात की और उन्हें युद्धस्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए। मैंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने में कोई देरी न हो। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, “Upon receiving information about the damage caused by heavy rainfall in the Naugaon area of Uttarkashi district, I immediately spoke with the District Magistrate and issued instructions to operate relief and rescue operations at a war… pic.twitter.com/t9VStoj62K
— ANI (@ANI) September 6, 2025