Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड में फिर आई तबाही, बादल फटने से घरों में घुसा मलबा, घटना वीडियो आया सामने, देखें आप भी

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड में फिर आई तबाही, बादल फटने से घरों में घुसा मलबा, घटना वीडियो आया सामने, देखें आप भी

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 08:05 AM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 08:05 AM IST

Uttarkashi Cloud Burst | Photo Credit: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से मलबा घरों में घुसा, गाड़ियां बहीं
  • एक दर्जन से ज्यादा घरों को नुकसान
  • SDRF-NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटीं

उत्तराखंड: Uttarkashi Cloud Burst उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही मच गई है। यहां यमुना घाटी में बादल फटने से नौगांव क्षेत्र में तबाही हुई है। बादल फटने से क्षेत्र के घरों में मलबा घुस गया है और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बह गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे से एक दर्जन से ज्यादा घरों को भारी नुकसान हुआ है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Read More: Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ में लाखों की सनसनीखेज लूट! कट्टा तानकर व्यापारी से रकम छीन भागे बदमाश, सर्च ऑपरेशन तेज़

Uttarkashi Cloud Burst हालांकि इस घटना से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानी की खबरें नहीं आई है। जिला प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हिमाचल में इस मानसून सीजन में बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लोग लापता हैं। शनिवार को सिरमौर के नौहराधार में पूरा पहाड़ नदी में आ गया।

Read More: Ujjain Accident News: तेज रफ्तार कार क्षिप्रा नदी में गिरी, रेस्क्यू में ड्रोन और गोताखोर जुटे, ऑपरेशन जारी

हालांकि, जहां लैंडस्लाइड हुई वहां कोई बस्ती नहीं थी। इससे कोई जानी नुकसान नहीं आपको बता दें कि हिमाचल में इस मानसून सीजन में बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लोग लापता हैं।

घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है और युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर, मैंने तुरंत जिला मजिस्ट्रेट से बात की और उन्हें युद्धस्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए। मैंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने में कोई देरी न हो। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”

घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है और युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर, मैंने तुरंत जिला मजिस्ट्रेट से बात की और उन्हें युद्धस्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए। मैंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने में कोई देरी न हो। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”

बादल फटने की घटना कहां हुई है?

उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र, यमुना घाटी में बादल फटने की घटना हुई है।

क्या इस हादसे में जनहानि हुई है?

नहीं, अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

कितने घर प्रभावित हुए हैं?

एक दर्जन से अधिक घरों को भारी नुकसान हुआ है।