Publish Date - May 23, 2025 / 08:58 PM IST,
Updated On - May 24, 2025 / 12:12 AM IST
HIGHLIGHTS
सलमान खान के बांद्रा स्थित घर में दो अलग-अलग लोग घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।
सलमान खान के बांद्रा स्थित घर में दो अलग-अलग लोग घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।
सलमान खान के बांद्रा स्थित घर में दो अलग-अलग लोग घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।
रायपुरः Chhattisgarh News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाने के बावजूद, इस सप्ताह सोमवार और मंगलवार को उनके बांद्रा स्थित आवास में घुसने की अलग-अलग कोशिशों के लिए दो लोगों एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है।
Chhattisgarh News: मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप हुई है। वह ग्राम डूमरडीह का रहने वाला है। घर से बहन का पैसा चोरी कर पहुंचा मुंबई था और सलमान खान से मुलाकात करना चाहता था। वह सलमान के घर घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गार्ड ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कुछ देर की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। युवक अपने किए पर अब पछता रहा है।
वहीं 32 वर्षीय ईशा छाबड़ा नामक महिला 22 मई को सुबह करीब 3:30 बजे सलमान खान की बिल्डिंग की सुरक्षा में सेंध लगाने में सफल रही। कथित तौर पर वह लिफ्ट क्षेत्र में पहुंच गई और अभिनेता के घर की घंटी बजाई, जबकि अभिनेता अंदर मौजूद थे। इस खतरनाक उल्लंघन के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दी गई जानकारी के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।