बलिया, एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में निवेश पर दोगुने मुनाफे का लालच देकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में एक कोऑपरेटिव सोसाइटी के मुख्य महाप्रबंधक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव निवासी कमिच्छा प्रसाद की शिकायत पर बुधवार को ‘लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी’ के मुख्य महाप्रबंधक समीर अग्रवाल, उसकी पत्नी सानिया अग्रवाल ( मुंबई निवासी), वाराणसी निवासी अजय सिंह चौहान और बलिया जिले के श्रेयस तलपड़े, आर के शेट्टी, संजय मुदगिल, शबाब हुसैन व कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि समीर अग्रवाल ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए बलिया जिले में ‘एडवांटेज’ नाम की कंपनी खोली और निवेशकों को मूल राशि पर दोगुना मुनाफे का प्रलोभन दिया।
पुलिस के मुताबिक, बांसडीह में सुविधा केंद्र खोलकर सैकड़ों एजेंट और हजारों ग्राहकों को जोड़कर करोड़ों रुपए का पैसा कंपनी की विभिन्न योजनाओं में लगाया गया।
पुलिस ने बताया कि बलिया जिले के सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, जलालपुर, मनियर, सहतवार, रेवती, बेरुआरबारी, सुखपुरा, तिलौली और बांसडीह सहित कुल 11 सुविधा केंद्र खोले गए।
पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा गोरखपुर, आजमगढ़, मीरजापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ समेत प्रदेश के अन्य जनपदों और दूसरे राज्यों में भी कार्यालय खोलकर एजेंट नियुक्त किए गए और करोड़ों रुपए का निवेश कराया गया।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2024 में कंपनी का पोर्टल बंद होने के बाद निवेशकों को अपने साथ धोखाधड़ी का पता लगा।
कोतवाली प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र